Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेम के दीवानों के लिए डेल ने G Series के 4 लैपटॉप को किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 04 Apr 2018 03:00 PM (IST)

    डेल ने गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखते हुए G Series के 4 लैपटॉप को लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इन लैपटॉप में यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

    गेम के दीवानों के लिए डेल ने G Series के 4 लैपटॉप को किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। डेल ने गेमिंग यूजर्स को टारगेट करते हुए G Series के 4 लैपटॉप को लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि लैपटॉप के फीचर्स, यूजर्स को गेमिंग में एक नया रियल एक्सपीरियंस देंगे। लैपटॉप चीन और यूरोप के कई हिस्सों में उपलब्ध हो चुका है। हालांकि भारत में डेल के जी सीरीज लैपटॉप कब उपलब्ध होंगे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। जानतें हैं इन लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेल G3 15 और डेल G3 17: फीचर्स

    जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि डेल G315 में 15 इंच का डिस्प्ले है। जबकि G317 में 17 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इन लैपटॉप में Nvidia GeForce GTX 1050 और 1060 Max-Q discrete का ग्राफिक्स लगा है। बात करें प्रोसेसर की तो इन लैपटॉप में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर लगा है। कंपनी के मुताबिक G3 15 अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है। डेल G3 15 तीन कलर वैरियंट में उपलब्ध है। जबकि डेल G3 17 दो कलर वैरियंट में उपलब्ध है।

    डेल G5 15 और डेल G7 15: फीचर्स

    डेल G5 15 और डेल G7 15 में 15 इंच का डिस्प्ले है। दोनों ही लैपटॉप में Nvidia GTX 1060 GPUs का ग्राफिक्स है। डेल G5 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर उपलब्ध है। जबकि डेल G7 में 8th जनरेशन तक का Intel Core i9 प्रोसेसर उपलब्ध है। G7 15 में यूजर्स को 4K डिस्प्ले का विकल्प मिलेगा, जिसका पिक्सल 3840x2160 होगा।

    डेल G3 15 , डेल G3 17 और डेल G5 15, डेल G7 15: कीमत

    भारत में इन लैपटॉप की कीमत कितना होगी इसकी कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। अमेरिकन डॉलर के हिसाब से अगर इन लैपटॉप की कीमत की बात करें तो,

    • Dell G7 15 की कीमत 850 डॉलर है(लगभग 55,300 रुपये)
    • Dell G3 15 की कीमत 750 डॉलर है(लगभग 49,000 रुपये)
    • Dell G3 17 की कीमत 800 डॉलर है(लगभग 52,000 रुपये)
    • Dell G5 15 की कीमत 850 डॉलर है(लगभग 55,300 रुपये)

    शाओमी 'मी गेमिंग लैपटॉप'

    इससे पहले शाओमी ने 'मी गेमिंग लैपटॉप' को लॉन्च किया। कंपनी ने चीन के शंघाई में हुए एक आयोजन में अपने इस लैपटॉप को लॉन्च किया था। हालांकि भारत में ये लैपटॉप कब लॉन्च होगा इसकी कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। शाओमी 'मी गेमिंग लैपटॉप' प्रीमियम लैपटॉप में शामिल है।

    'मी गेमिंग लैपटॉप'

    • कीमत: ‘मी गेमिंग लैपटॉप’ की कीमत करीब 93,376 रुपये होगी।
    • डिस्प्ले: लैपटॉप में 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप में बहुत कम बैजल दिए गए हैं।
    • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टमलैपटॉप में 7th जेनरेशन का कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
    • रैम और स्टोरेज: शाओमी ने लैपटॉप को 2 वैरियंट में पेश किया है। इनमें, 16जीबी रैम के साथ 256जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क है। और दूसरे मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी की एसएसडी और 1टीबी की हार्ड डिस्क शामिल है।
    • ग्राफिक्स: लैपटॉप में एनवीडिया का GeForce GTX 1060 GPU ग्राफिक्स दिया गया है।
    • दूसरे फीचर्स: डिवाइस में यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी -सी पोर्ट, एचडीएमआई और एक ऑडियो जैक है।

    यह भी पढ़ें:

    खरीदना चाहते हैं प्रीमियम फोन, इन ऑप्शन्स को जरूर करें कंपेयर

    इन स्मार्टफोन में लगे हैं डॉल्बी स्पीकर्स, म्यूजिक के शौकीनों के लिए अच्छा एक्सपीरियंस

    व्हॉट्सएप के इन 8 फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम