नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप अपने बजट के हिसाब से लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 30,000 रुपये से कम कीमत के लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन लैपटॉप्स की कीमत कम होने के बावजूद इनमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं। आइए, जानते हैं इन लैपटॉप्स के बारे में:
HP 15q-BU004TU लैपटॉप
अगर आप लैपटॉप को कैज्युअल यूज के लिए खरीदना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस लैपटॉप के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 1 टीबी की हार्ड डिस्क दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके डिजाइन और बैटरी लाइफ की बात करें तो इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और बैटरी तेजी से चार्ज होती है। कंपनी के दावों के मुताबिक 90 प्रतिशत चार्ज रहने पर 90 मिनट का बैटरी बैकअप मिलता है।
Lenovo ideapad 320E लैपटॉप
लेनोवो के इस लैपटॉप को भी आप कैज्युअल इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1 टीबी की हार्ड डिस्क और 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर दी गई है। वहीं, लैपटॉप में इनबिल्ट एआई फीचर से लैस कोरटाना भी दिया गया है। डिजाइन, लुक एवं बैटरी के मामले में भी यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Asus Vivobook X541UA-DM1358D
आसुस वीवोबुक एक मल्टीटास्किंग लैपटॉप है। इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और 1 टीबी की हार्डडिस्क दी गई है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है।
Acer Spin 1 कन्वर्टेबल लैपटॉप
एसर का यह कनवर्टेबल लैपटॉप 360 डिग्री हिंज के साथ आता है। इसको आप फ्लिप कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें विंडो 10 और 11.6 इंच का एचडी आइपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
Lenovo Ideapad 110 लैपटॉप
इस गेमिंग लैपटॉप को 30 हजार से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें एमजी 7410 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 जीबी का ग्राफिक मेमोरी कार्ड दिया गया है। इसमें 2 टीबी की हार्ड डिस्क दी गई है।
यह भी पढ़ें:
BSNL और Airtel के ब्रॉडबैंड पर भारी पड़ेगा Jio GigaFiber, जानें 5 वजह
Samsung के सबसे बड़े मोबाइल प्लांट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें 10 बड़ी बातें
Jio GigaFiber से टक्कर लेने के लिए BSNL तैयार, ब्रॉडबैंड प्लान की बढ़ाई वेलिडिटी