Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं पहली पसंद

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jul 2018 12:20 PM (IST)

    10,000 रुपये से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स में यूजर्स को एचडी डिस्प्ले और कैमरा मिलता है।

    भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं पहली पसंद

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Y1

    शाओमी Redmi Y1 में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। डिवाइस का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI पर काम करता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,999 रुपए है।

    Xiaomi Redmi Y2

    शाओमी Redmi Y2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। फोन के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है।

    Moto G5s

    मोटो G5s में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन के 4जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 9,399 रुपये है।

    iVoomi i2

    मोटो G5s में 5.45 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक एमटीके6739 एसओसी क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरे है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। फोन की कीमत 7,499 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    इन 7 स्मार्टफोन्स में सबसे पहले आए दुनिया के ये 7 नए फीचर्स

    स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए 5 इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट

    फिल्मों जैसी सीन को अब इन ड्रोन्स से करें रिकॉर्ड, 50 मीटर तक की ऊचांई से करें शूट