Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए 5 इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jul 2018 07:18 AM (IST)

    एचपी, डेल, एसर, आसुस जैसे इन 5 लैपटॉप्स पर 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

    स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए 5 इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको स्टूडेंट्स के लिए खासतौर पर बनाए गए 5 ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जानते हैं इन लैपटॉप्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP 15- BS662TU: कीमत 36,200 रुपये

    लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4जीबी की डीडीआर4 रैम और 1टीबी की हार्ड डिस्क दी हुई है। डिवाइस 7th जनरेशन इंटेल Core i3 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस पर 6,499 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे बाद इसकी कीमत 29,701 रुपये हो जाती है।

    Dell Inspiron 15 3567: कीमत 42,272 रुपये

    लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले हैं। यह 6th जनरेशन वाले Core i3 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करता है। डिवाइस में 4जीबी की रैम और 1टीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप को आप ऑन लाइन मिल रहे ऑफर्स में 12,773 की छूट के साथ खरीद सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 29,499 रुपये हो जाती है।

    Acer Aspire 3 A315-51-356P: कीमत 34,999 रुपये

    लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 4जीबी की रैम और 1टीबी की हार्ड डिस्क दी हुई है। डिवाइस 6th जनरेशन इंटेल Core i3 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस पर 9,009 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे बाद इसकी कीमत 25,990 रुपये हो जाती है।

    ASUS R542BP-GQ058T: कीमत 30,990 रुपये

    लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस एएमडी(AMD) ड्यूल कोर A9-9420 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 4जीबी की रैम और 1टीबी की हार्ड डिस्क दी हुई है। डिवाइस विंडोज 10 पर रन करता है। डिवाइस पर 5,691 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे बाद इसकी कीमत 25,299 रुपये हो जाती है।

    ACER ESPIRE-E5 -575/CI3: कीमत 39,000 रुपये

    लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस विंडोज 10 पर रन करता है। इसमें 4जीबी की रैम और 1टीबी की हार्ड डिस्क दी हुई है। इसका वजन 2.23 किलोग्राम है। डिवाइस पर 9,600 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 29,400 रुपये हो जाती है।

    यह भी पढ़ें:

    IRCTC eWallet अकाउंट का पासवर्ड भूलने पर अपनाएं ये 4 आसान स्टेप्स

    स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

    1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस