जियोनी मैराथन एम3 स्मार्टफोन: बैटरी की चिंता भुला दे
स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा होना काफी अनिवार्य है नहीं तो हर थोड़े समय में हमें फोन का चार्जर ढूंढना पड़ता है। हमारी इसी परेशानी को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने ‘जियोनी मैराथन एम3’ स्मार्टफोन लांच कर के खत्म किया है।
नई दिल्ली। मोबाइल फोन खरीदते समय हम कई बिंदुओं पर ध्यान देते हैं जैसे कि डिस्प्ले, डिजाइन, कैमरा, इत्यादि। यह सब तो ऊपरी बातें हैं लेकिन जो ज्यादा समय तक साथ दे वह है फोन का प्रोसेसर और बैटरी। स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा होना काफी अनिवार्य है नहीं तो हर थोड़े समय में हमें फोन का चार्जर ढूंढना पड़ता है। हमारी इसी परेशानी को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने ‘जियोनी मैराथन एम3’ स्मार्टफोन लांच कर के खत्म किया है। इस फोन में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 5,000 एमएएच की बैटरी है जो कम से कम 2 दिन तक काम करती है। तो आईये जानें फोन की विशेषताएं:
डिजाइन व डिस्प्ले
चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियोनी अपने पतले स्मार्टफोन के जरिये काफी प्रसिद्ध रही है। जियोनी के स्मार्टफोन आमतौर पर आकर्षक लुक के ही होते हैं इसीलिए जियोनी मैराथन एम3 भी काफी स्टाईलिश डिजाइन के साथ आया है। स्मार्टफोन में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है जो काफी बेहतरीन रेजोल्यूशन देने में सक्षम है। फोन में एचडी वीडियो भी काफी अच्छे रंगों के साथ चलती है।
पढ़ें: जियोनी का 'अल्ट्रास्लिम' स्मार्टफोन जियोनी इलाइफ एस5.1
कार्यक्षमता में कितना सफल
जियोनी मैराथन एम3 स्मार्टफोन में 1.3 गीगा हर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6582 क्वाडकोर प्रोसेसर, माली 400 एमपी2 जीपीयू और 1जीबी का रैम है। यह मेल एक स्मार्टफोन की स्पीड के लिए काफी हद तक अच्छा है। इसके साथ इसमें एंड्रायड का 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है फोन मेमोरी को लेकर आपको बिलकुल भी चिंतित नहीं होना पड़ेगा।
कैमरा क्वालिटी
आजकल फोन की कैमरा क्वालिटी अच्छी होनी काफी जरूरी है। ना केवल रियर बल्कि अब तो मार्केट में सर्वश्रेष्ठ फ्रंट कैमरे की भी मांग़ है। जियोनी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा को एलईडी फ्लैश का सपोर्ट प्रदान है जिसके सहारे डे-लाईट के साथ-साथ रात में भी सुंदर तस्वीरें आती हैं। फोन का फ्रंट कैमरा आपके सेल्फी लेने के शौक को बाखूबी पूरा करता है।
पढ़ें: डुअल डिस्प्ले के साथ आया नया स्मार्टफोन जियोनी डब्ल्यू 900
बैटरी लाईफ
जियोनी मैराथन एम3 स्मार्टफोन की खासियत ही इसकी 5,000 एमएएच की बैटरी है। यदि आप 8-9 घंटों तक बिना रुके फोन पर बातें करेंगे, गाने सुनेंगे और साथ ही एचडी वीडियो भी देखेंगे, तब भी यह फोन अंत में 60% तक बैटरी बचा लेता है। इसके अलावा यदि आप आधारण तरीके से भी फोन इस्तेमाल करते हैं तो यह फोन आपको कम से कम 2 दिन का पॉवर बैकअप प्रदान करता है। मैराथन एम3 के साथ कंपनी आपको 2ए चार्जर देती है जो बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। यह फोन ना केवल ज्यादा देर तक चलता है बल्कि दूसरे फोन को भी चार्ज करने में मदद करता है।
तो फिर क्यों ले यह फोन?
कीमत 13,999 रुपये और बैटरी बैकअप कम से कम दो दिन। इतना ही नहीं दूसरे फोन भी चार्ज करने में सक्षम है जियोनी का मैराथन एम3 स्मार्टफोन। इतनी सी कीमत में जब इतने फीचर मिल रहे हैं किसी और चीज की आवश्यक्ता नहीं पड़ती। इसके अलावा फोन में वे सभी विशेषताएं मौजूद हैं जो आमतौर पर 15 से 20 हजार के स्मार्टफोन में होती हैं। तो यदि आपका बजट भी इसके आसपास है तो यह फोन आपके लिए सही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।