Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आया जियोनी का 'अल्‍ट्रास्लिम' स्मार्टफोन जियोनी इलाइफ एस5.1

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 26 Nov 2014 10:43 AM (IST)

    जियोनी ने भारत में दुनिया का सबसे पतला फोन इलाइफ एस5.1 लांच कर दिया है और यह अगले हफ्ते से मार्केट में उपलब्ध होगा।

    नई दिल्ली। जियोनी ने भारत में 'अल्ट्रास्लिम' स्मार्टफोन इलाइफ एस5.1 लांच कर दिया है और यह अगले हफ्ते से मार्केट में उपलब्ध होगा।

    इलाइफ एस5.1 में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला 720 गुणा 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.8 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले है। इसमें 1.7 जीएचजेड ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 1 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इलाइफ एस5.1 जियोनी के एमिगो 1.0 यूआइ के साथ एंड्रायड 4.4 किटकैट से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5.1 मिमी मोटाई वाले इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है। इसे जियोनी का सबसे पतला फोन माना जा रहा है। इससे भी पतला यानि दुनिया का सबसे पतला फोन ओप्पो आर 5 है जिसकी मोटाई 4.85 मिमी है।

    अन्य फीचर्स में एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 2059 एमएएच की बैटरी है। यह सफेद, काले, नीले और गुलाबी रंगों में उपलब्ध होगा।

    पढ़ें: जियोनी ने भारत में उतारे चार नए स्मार्टफोन