जियोनी ने भारत में उतारे चार नये स्मार्टफोन
चीनी हैंडसेट निर्माता जियोनी ने भारत में 4 स्मार्टफोन लांच किया साथ ही यह वादा भी किया है कि आने वाले वर्ष 2015 में कंपनी के 10,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन 4जी एलटीई को सपोर्ट करेंगे।
नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता जियोनी ने भारत में 4 स्मार्टफोन लांच किया साथ ही यह वादा भी किया है कि आने वाले वर्ष 2015 में कंपनी के 10,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन 4जी एलटीई को सपोर्ट करेंगे। इन नये हैंडसेट्स के रिलीज की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन दिसंबर मध्य तक जियोनी पायनियर पी5एल एलटीई, पायनियर पी4एस, पी6 और सीटीआरएल वी6एल एलटीई आ जाएंगे।
4.7 इंची पायनियर पी5एल एलटीई में 1.2 जीएचजेड का क्वाडकोर प्रोसेसर व 1 जीबी का रैम है। यह एंड्रायड किटकैट पर आधारित है। माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसमें 128 जीबी का मेमोरी व 8 जीबी का रोम है। एलटीई कनेक्टीविटी के साथ इसमें 5 एमपी का कैमरा व 1800 एमएएच की बैटरी है।
डुअल सिम जियोनी सीटीआरएल वी6एल एलटीई में 5 इंच एचडी आइपीएस टचस्क्रीन,1.2 जीएचजेड स्नैपड्रगन 400 क्वाडकोर प्रोसेसर व 1 जीबी रैम है। साथ ही इसमें 8 जीबी का रोम है व माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 1950 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत 15000 रुपये है।
जियोनी पी4एस व पी6 केवल 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे। पी4एस का डिस्प्ले 4.5 इंच का है जबकि पी6 का डिस्प्ले 5 इंच का होगा। दोनों ही में 1 जीबी का रैम, 1.3 जीएचजेड का क्वाडकोर प्रोसेसर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 2एमपी का वेबकैम और 5एमपी का मुख्य कैमरा है। अब यदि इलाइफ एस5.1 की बात करें तो यह बिल्कुल इलाइफ इ5.5 की तरह है। लेकिन माप में यह उससे अलग है क्योंकि यह 5.1 मिमी पतला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।