डुअल डिस्प्ले के साथ आया नया स्मार्टफोन जियोनी डब्ल्यू 900
चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी फिर से खबरों में है। अभी हाल ही में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन इलाइफ एस 5.5 को लेकर खबरों में थी और अब फिर से दो 1080 पी डिस्प्ले वाले फोन को लेकर चर्चा में है।
नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी फिर से खबरों में है। अभी हाल ही में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन इलाइफ एस 5.5 को लेकर खबरों में थी और अब फिर से दो 1080 पी डिस्प्ले वाले फोन को लेकर चर्चा में है। जियोनी डब्ल्यू 900 सैमसंग के एंड्रायड फ्लिप फोन से मिलता हुआ डिवाइस है।
विशेषताएं:-
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 4.4 किटकैट
वजन- 172 ग्राम
मोटाई- 14.8 मोटाई
क्वाडकोर 1.5जीएचजेड प्रोसेसर
एलटीई फीचर
13 मेगापिक्सल रियर कैमरा
5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
2 जीबी का रैम
माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 16 जीबी स्टोरेज
2050 एमएएच की बैटरी
4 इंच के फुल एचडी वाले डुअल डिस्प्ले के इस डिवाइस की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है पर उम्मीद लगायी जा रही है कि इसकी कीमत 20,000 से 25000 रुपये तक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।