Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुअल डिस्प्ले के साथ आया नया स्मार्टफोन जियोनी डब्ल्यू 900

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 01 Dec 2014 10:08 AM (IST)

    चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी फिर से खबरों में है। अभी हाल ही में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन इलाइफ एस 5.5 को लेकर खबरों में थी और अब फिर से दो 1080 पी डिस्प्ले वाले फोन को लेकर चर्चा में है।

    नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी फिर से खबरों में है। अभी हाल ही में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन इलाइफ एस 5.5 को लेकर खबरों में थी और अब फिर से दो 1080 पी डिस्प्ले वाले फोन को लेकर चर्चा में है। जियोनी डब्ल्यू 900 सैमसंग के एंड्रायड फ्लिप फोन से मिलता हुआ डिवाइस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषताएं:-

    ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 4.4 किटकैट

    वजन- 172 ग्राम

    मोटाई- 14.8 मोटाई

    क्वाडकोर 1.5जीएचजेड प्रोसेसर

    एलटीई फीचर

    13 मेगापिक्सल रियर कैमरा

    5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

    2 जीबी का रैम

    माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 16 जीबी स्टोरेज

    2050 एमएएच की बैटरी

    4 इंच के फुल एचडी वाले डुअल डिस्प्ले के इस डिवाइस की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है पर उम्मीद लगायी जा रही है कि इसकी कीमत 20,000 से 25000 रुपये तक होगी।

    पढ़ें: आईफोन6 व आईफोन6 प्लस में आई यह गड़बड़ी