Xiaomi ने 75 इंच का 4K स्मार्ट टीवी Mi TV 4S किया लॉन्च, जानें क्या है खास फीचर्स
इस स्मार्ट टीवी का मुकाबला दक्षिण कोरियाई कंपनियां LG और Samsung के 4K स्मार्ट टीवी से होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi TV सीरीज का अगला स्मार्ट टीवी Mi TV 4S लॉन्च किया है। शाओमी के इस स्मार्ट टीवी में 75 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी का मुकाबला दक्षिण कोरियाई कंपनियां LG और Samsung के 4K स्मार्ट टीवी से होगा। इस टीवी में प्रीमियम मैटेरियल्स अल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। आइए, जानते हैं इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में
डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं स्मार्ट टीवी के डिजाइन की तो इस टीवी की ऊंचाई 1026 मिलीमीटर है साथ ही इसका वजन 23.5 किलोग्राम (बिना बेस स्टैंड के) है। इसके स्क्रीन की बात करें तो यह 75 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 3840 x 2160 दिया गया है। स्मार्ट टीवी के चारों साइड से बहुत ही पतला बेजल दिया गया है। साथ ही टीवी में आप 4K क्वालिटी की वीडियो का आनंद ले सकते हैं।
रैम और प्रोसेसर
स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉडकोर Cortex A53 CPU के साथ ही माली 450 GPU दिया गया है। टीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी
टीवी ब्लूटूथ, इंफ्रारेड और ड्यूल बैंड वाई-फाई फीचर्स से लैस है। टीवी में 3 HDMI पोर्ट्स, एक एवी (ऑडियो विजुअल) पोर्ट, दो USB पोर्ट्स और एक इंटरनेट के लिए इथरनेट पोर्ट दिया गया है। टीवी के सपीकर्स की बात करें तो इसमें दोनों साइड 8W का डॉल्वी साउंट सिस्टम दिया गया है।
कीमत
स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो चीन में यह 7999 युआन यानी लगभग 81,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। भारत में यह टीवी अभी लॉन्च नहीं किया गया है।
Thompson UHD 4K Smart TV
Thompson ने भारतीय मार्केट में हाल ही में कदम रखा है। Thompson ने UD9 रेंज के तहत UHD 4K Smart TV लॉन्च किया है। यह किफायती कीमत में भी आता है और यूजर को LG, Sony या Samsung जैसे स्मार्ट टीवी का भी अनुभव देता है। इस टीवी के बारे में रिव्यू पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।