Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook पर आया Remove for Everyone फीचर, इस तरह भेजे गए मैसेज करें Delete

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 26 Nov 2018 11:18 AM (IST)

    यहां हम आपको Remove for Everyone फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं

    Facebook पर आया Remove for Everyone फीचर, इस तरह भेजे गए मैसेज करें Delete

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर Remove for Everyone फीचर पेश किया था। इस फीचर के तहत किसी भी मैसेज को भेजने के बाद डिलीट किया जा सकता है। पहले फेज में इस फीचर को कोलंबिया, बोलिविया, पोलैंड और लिथोआनिया जैसे देशों में पेश किया गया है। इस फीचर को एंड्रॉइड और iOS यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें यूजर्स को 10 मिनट की लिमिट दी जाएगी। इस लिमिट के अंदर ही यूजर्स मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। यहां हम आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें इस फीचर का कैसे करें इस्तेमाल:

    • इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को मैसेंजर ऐप डाउनलोड करना होगा।
    • इसके बाद चैट विंडो पर जाकर आपको उस चैट पर जाना होगा जिसका मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं।
    • इसके बाद उस मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे आपको डिलीट करना है। इसके लिए आपको मैसेज को टैप कर होल्ड करना होगा।
    • अब आपको Remove विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद एक मैसेज पॉपअप होगा जिसमें Delete for Everyone और Delete for you लिखा होगा। इसमें से आपको Delete for Everyone पर टैप करना होगा।
    • इससे मैसेज डिलीट हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि अगर मैसेज भेजने का समय 10 मिनट से ऊपर हो जाता है तो आप उस मैसेज को डिलीट नहीं कर पाएंगे।

    इससे पहले वॉट्सऐप ने Delete for Everyone फीचर में अपडेट किया था। वॉट्सऐप से मैसेज डिलीट करने के समय को बढ़ाकर 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड कर दिया है। WABetaInfo के मुताबिक, इस नए अपडेट में अगर यूजर किसी मैसेज को डिलीट करता है तो रिसीपिंट को एक रिवोक रिक्वेस्ट भेजी जाएगी। अगर वो दिए गए समय यानी 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड में उसे अप्रूव नहीं करता है तो मैसेज डिलीट नहीं होगा।

    इस खबर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    Google जल्द जोड़ेगा नया फीचर, Facebook की तरह ही सर्च रिजल्ट पर कर सकेंगे कमेंट

    Idea ने लॉन्च किया Jio से भी सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी का फायदा

    TRAI ने केबल टीवी ऑपरेटर्स पर कसा शिकंजा, अब 130 रुपये में दिखाने होंगे 100 चैनल्स