Vivo Z10 चुपके से भारत में हुआ लॉन्च, नोकिया के इस फोन से है मुकाबला
Vivo Z10 को कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर पर लॉन्च किया है, इस फोन का मुकाबला नोकिया 7 प्लस से होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में एक और फुल व्यू डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Vivo Z10 लॉन्च कर दिया है। तकनीकी समानताओं की बात करें तो इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला नोकिया 7 प्लस से होगा। इस स्मार्टफोन को किसी भी ऑनलाइन पोर्टल पर लिस्ट नहीं किया गया है। यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर ही उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को दक्षिण भारतीय राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में ही लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में ऑफिशियल साइट पर कोई खुलासा नहीं किया है।
आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..
Vivo Z10 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। जिसका आसपेक्ट रेशियो 18:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड नूगा 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4जी VoLTE को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ऑडियो के लिए 3.5 एमएम का म्यूजिक जैक दिया गया है। फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।
नोकिया 7 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप ब्रैंड नोकिया का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें आईपीएस एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।

इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो एवं 12 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3800 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।