Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शार्प Aquos S3 दुनिया का सबसे पतला 6 इंच स्मार्टफोन लॉन्च, पढ़ें किनसे मुकाबला

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Mar 2018 07:39 AM (IST)

    आइफोन 10 की तरह नॉच और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया यह फोन

    शार्प Aquos S3 दुनिया का सबसे पतला 6 इंच स्मार्टफोन लॉन्च, पढ़ें किनसे मुकाबला

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शार्प ने Aquos S3 स्मार्टफोन को पेश किया है। फोन को NTD 11990 यानि की लगभग 26700 रुपये की कीमत में उतारा है। फोन की विशेषताएं इसकी 6 इंच स्क्रीन के साथ ड्यूल रियर कैमरा, AI पर आधारित फ्रंट स्नैपर और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन का मुकाबला ओप्पो F5 और हॉनर व्यू 10 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन की बार करें तो फोन का साइज 148.2mm x 74.2mm है। यह 6 इंच LG V30 से भी पतला है। इसे दुनिया का सबसे पतला 6 इंच स्मार्टफोन बताया जा रहा है। डिवाइस में 6 इंच आईपीएस FHD+ एलसीडी पैनल दिया गया है। इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। इसके 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो डिस्प्ले के टॉप पर नॉच दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 पर कार्य करता है। फोन में 3200 mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    कैमरा: कैमरा के मामले में Aquos S3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 12MP + 13MP वाइड और टेली लेंस दिया गया है। सेकेंडरी 13MP का टेली लेंस कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा में AI मोड इनेबल है।

    Oppo F5 के फीचर्स: इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ एलटीपीएस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर कलरओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    कैमरा और कनेक्टिविटी: फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे के लिए एआई क्षमता वाली ब्यूटिफिकेशन तकनीक दी गई है। साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: 

    इंटरनेट डेटा इस्तेमाल के मामले में इंडिया टॉप पर, डाउनलोड स्पीड में नार्वे नंबर 1

    सैमसंग के बाद एप्पल भी कर रहा फोल्डेबल फोन पर काम, 2020 तक आने की उम्मीद

    25MP सेल्फी कैमरा के साथ ओप्पो F7 भारत में लॉन्च, वीवो V9 से टक्कर

    नोकिया 1 एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन 5499 रुपये में भारत में लॉन्च, लावा Z50 भी बाजार में

    फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद भी रखता है इन चीजों का रिकॉर्ड, जानिए