Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 1 एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन 5499 रुपये में भारत में लॉन्च, लावा Z50 भी बाजार में

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2018 07:42 AM (IST)

    Nokia 1 कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन जो चलता है एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर

    नोकिया 1 एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन 5499 रुपये में भारत में लॉन्च, लावा Z50 भी बाजार में

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 1 एंड्रायड गो स्मार्टफोन को अपने अन्य कई स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया था। अब इस फोन को भारत में 5499 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। फोन सेल के लिए 28 मार्च से उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 1 की स्पेसिफिकेशन्स: डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर कार्य करेगी। फोन 4.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट में मीडियाटेक MT6737M क्वैड-कोर 1.1GHz के साथ 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने का काम 2150 mAh की बैटरी करेगी।

    आपको बता दें, पिछले ही हफ्ते लावा ने भारत में अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

    लावा Z50 इफेक्टिव कीमत: लावा Z50 की भारत में 4400 रुपये कीमत है। हालांकि, एयरटेल मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के अंतर्गत यूजर्स को यह फोन 2400 रुपये का पड़ेगा। यह एयरटेल के उन सब्सक्राइबर्स के लिए होगा जो यह स्मार्टफोन खरीदेंगे। 2000 रुपये की कैशबैक राशि एयरटेल वॉलेट में मिलेगी। इसके लिए कुछ शर्ते हैं। इसके लिए यूजर को एयरटेल का कम से कम 198 रुपये का प्रति महीना 24 महीनों तक रिचार्ज कराना होगा।

    लावा Z50 की स्पेसिफिकेशन्स: लावा Z50 एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर कार्य करेगा। फोन 4.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसके टॉप पर 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में 1.1GHZ क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737m प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

    ऑप्टिक्स के मामले में लावा Z50 में 5MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही तरफ एलईडी फ्लैश दिया गया है। कैमरा Bokeh इफेक्ट्स के साथ आते हैं। Z50 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन दो साल की वारंटी और एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: 

    क्या गूगल मैप के इन 9 फीचर्स के बारे में जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम

    फोन की तरह अब प्रिंटर को भी रखें अपने पॉकेट में, तुरंत मिलेगा प्रिंट आउट

    Google, Amazon से ज्यादा Flipkart और Paytm में काम करना पसंद करते हैं भारतीय

    स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

    मोबाइल में स्लो इंटरनेट की अब नहीं होगी परेशानी, इन एप्स की मदद से बढ़ाएं स्पीड