Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5.1 Plus का 4GB और 6GB रैम वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 06 Feb 2019 06:27 PM (IST)

    Nokia 5.1 Plus के हाई-एंड वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इस फोन को पहले 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था

    Nokia 5.1 Plus का 4GB और 6GB रैम वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने अपने Nokia 5.1 Plus के हाई-एंड वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इस फोन को पहले 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। अब इसे 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया गया है। इन रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज विकल्प दिया जाएगा। इस फोन को 7 फरवरी से नोकिया की वेबसाइट से खरीद जा सकेगा। इसके अलावा 12 फरवरी से इसे चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5.1 Plus की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

    इस फोन को पहले 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई थी। अब इसे दो अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इस फोन के साथ एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपये तक का कैशबैक और 240 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर तब वैध होगा जब यूजर्स 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये से रिचार्ज करेंगे। यह ऑफर केवल एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही वैध है। इसे दो कलर ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू में खरीदा जा सकेगा।

    Nokia 5.1 Plus के फीचर्स:

    Nokia 5.1 Plus को नैनो पेंटिंग तकनीक से बनाया गया है। दोनों फोन्स की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। यह फोन 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है। इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। दोनों ही फोन्स का सरफेस एरिया 90 फीसद है। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है। ये कंपनी के पहले फोन्स हैं जिन्हें नॉच्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही फोन एंड्रॉइड वन आधारित हैं। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। यह फोन भी एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर स्नैपर और सेकेंडरी सेंसर डेप्थ सेंसिंग है। दोनों का अपर्चर f/2.0 है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का मु्ख्य फीचर इसका कैमरा है। इसमें AI से संबंधित सभी टास्क्स के लिए एनपीयू दिया गया है। दोनों ही फोन्स के कैमरा AI tech से लैस हैं। Nokia 5.1 Plus में भी 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi ने रखा लाइफस्टाइल कैटेगरी में कदम, 2499 रु में लॉन्च किए Mi Sports Shoes 2

    Samsung Galaxy M सीरीज के साथ मिल रहा जियो डबल डाटा ऑफर 2019, जानें कैसे उठाएं लाभ

    Facebook Messenger पर अब यूजर्स कर पाएंगे किसी भी मैसेज को डिलीट, जाने कैसे