Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikon ने भारत में लॉन्च किए Z7 और Z6 मिररलेस कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 10:18 AM (IST)

    Nikon ने भारत में दो फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे पेश किए हैं। इन कैमरों के नाम Nikon Z7 और Nikon Z6 है।

    Nikon ने भारत में लॉन्च किए Z7 और Z6 मिररलेस कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। जापान की दिग्गज कंपनी Nikon ने भारत में दो फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे पेश किए हैं। इन कैमरों के नाम Nikon Z7 और Nikon Z6 है। इन दोनों ही कैमरों को पेशेवर फोटोग्राफर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। Nikon ने इन कैमरों के अलावा तीन NIKKOR Z लेंसेस भी लांच किए है, जो बड़े डायमीटर माउंट के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता

    Nikon Z7 की कीमत 2,69,950 रुपये है। डिवाइस 27 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Nikon Z6 की कीमत 1,69,950 रुपये है। डिवाइस नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    NIKKOR लेंस में ये है खास

    NIKKOR Z में फोकल लेंथ 24 से 70 मिलीमीटर है और इसका अपर्चर f/4 है। इसकी कीमत 78,450 रुपये है।

    वाइड एंगल प्राइम वाले NIKKOR Z में फोकल लेंथ 33 मिलीमीटर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। इसकी कीमत 66,950 रुपये है।

    वहीं, स्टैंडर्ड प्राइम NIKKOR Z में फोकल लेंथ 50 मिलीमीटर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। इसकी कीमत 50,950 रुपये है।

    ये कैमरे भी आएंगे आपको पसंद

    Sony Cyber-shot RX100 V

    सोनी का 5वीं जनरेशन कैमरा अपनी बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाना जाता है। RX100 V में 20 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। इसका बेस लेंस 24-70एमएम और f/1.8-2.8 के साथ आता है। RX100 V में 0.05 सेकेंड्स का ऑटोफोकस टाइम है। यानी अब आप किसी भी पल को कैमरे में कैद करने से चुकेंगे नहीं। RX100 V से आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। जबकि 120 एफपीएस से 1080 पिक्सल। डिवाइस की मदद से आप 240, 480 और 960 एफपीएस की दर से सुपर स्लो मोशन रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

    Fujifilm X100F

    X100F स्ट्रीट फोटोग्राफर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है, जो डीएसएलआर जैसी क्वालिटी चाहते हैं। फूजीफिल्म के 4th जनरेशन वाले इस डिवाइस का लुक शानदार है। डिवाइस में फिक्स्ड लेंस कैमरा है जिसमें APS-C सेंसर लगा है। कैमरे के साथ आने वाला लेंस 35एमएम का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। डिवाइस में 24 मेगापिक्सल का एक्स-ट्रांस 3 सेंसर है, जो 325 प्वाइंट हाईब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम के साथ आता है। डिवाइस का ऑटोफोकस स्पीड 0.08 सेकेंड्स है। डिवाइस में हाईब्रिड ऑप्टिकल/ इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर है, जो 60 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से काम करता है।

    Canon PowerShot G9X

    कैनन पॉवरशॉट G9X में 1-इंच सेंसर, वाई-फाई और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप कैजुअल फोटोग्राफी के लिए कम कीमत में एक अच्छे कैमरे की तलाश कर रहे हैं तो कैनन का पॉवरशॉट G9X एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। डिवाइस में 28-84एमएम का लेंस है, जिसका अपर्चर f/2-4.9 है। नेचर फोटोग्राफी के लिए यह डिवाइस आपके लिए परफेक्ट है। कैमरे का ऑटोफोक्स भी अच्छा काम करता है। अगर आप फोटोग्राफी सिख रहे हैं तो आपके लिए कैनन का यह कैमरा एक अच्छी पसंद साबित हो सकता है।

    Olympus Stylus Tough TG-5

    डिवाइस वॉटरप्रुफ, डस्टप्रुफ और शॉकप्रुफ है। यानी आप इसे लेकर कहीं भी फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसमें बिल्ट इन जीपीएस फीचर भी दिया गया है। ऑउटडोर फोटोग्राफी के लिए यह एक बेहतर डिवाइस है। यह पानी के अंदर 50 फीट तक काम कर सकता है। यानी आप इससे स्वीमिंग पूल से लेकर समुद्र की लहरों के बीच भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिवाइस अगर 7 फीट की ऊंचाई से गिरता है तो इस पर असर नहीं पड़ेगा। डिवाइस में जियो टैगिंग का भी फीचर मौजूद है। डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो लो लाइट में भी काम करता है। इसमें लगा लेंस 25-100 एमएम का है, जिसका अपर्चर f/2.0-4.9 है।

    यह भी पढ़ें:

    इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

    Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

    इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप