Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G Stylus 2023: दमदार प्रोसेसर और 50MP कैमरा के साथ मोटो का ये धांसू फोन लॉन्च, इन तगड़े फीचर से है लैस

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Wed, 31 May 2023 02:59 PM (IST)

    Moto G Stylus 2023 Launched मोटोरोला ने US मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। मोटोरोला स्मार्टफोन यूएस में 6GB + 256GB के सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत $399.99 (लगभग 33100 रुपये) है। (फाइल फोटो- Motorola)

    Hero Image
    Motorola recently announced Moto G 5G 2023 in the US market Know Price

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला ने हाल ही में अमेरिकी बाजार में Moto G 5G (2023) और Moto G Stylus 4G (2023) की घोषणा की थी। ये स्मार्टफोन 2022 Moto G और Moto G Stylus स्मार्टफोन के सक्सेजर यानी अपग्रेडेड वेरिएंट थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने Moto G Stylus 5G (2023) को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC चिपसेट के साथ दुनिया के पहले स्मार्टफोन में से एक के साथ लॉन्च किया है। डिवाइस में 6.6-इंच 120Hz डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। आइए आपको स्मार्टफोन के खास फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    Moto G Stylus 5G (2023) की कीमत

    मोटोरोला ने 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत USD 399.99 (लगभग 33,100 रुपये) है। कंपनी ने कहा कि लॉक्ड वर्जन को क्रिकेट वायरलेस से खरीदा जा सकता है और इसकी बिक्री 2 जून से शुरू होगी। डिवाइस का अनलॉक वेरिएंट 16 जून से मोटोरोला, अमेजन और बेस्टबाय पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Moto G Stylus 5G (2023) की स्पेसिफिकेशन्स

    • डिस्प्ले: 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
    • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4 × Cortex A78 at 2.2GHz+ 4 × Cortex A55), Adreno GPU
    • मेमोरी और स्टोरेज: 4, 6GB LPDDR4X RAM, 128, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज
    • सॉफ्टवेयर: Android 13, 1 OS अपग्रेड के साथ
    • रियर कैमरा: f/1.8 और 1.0 µm नेटिव पिक्सल के साथ 50MP, f/2.2 अपर्चर मैक्रो के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा।
    • फ्रंट कैमरा: f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा
    • बैटरी और चार्जिंग: 5000mAH बैटरी, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से 20W फास्ट चार्जिंग
    • वजन: 202 ग्राम
    • कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, USB टाइप-C 2.0 और NFC।
    • ऑडियो: डॉल्बी एटमॉस, 3.5 मिमी जैक के साथ स्टीरियो स्पीकर
    • दूसरे फीचर्स: वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन (P2i कोटिंग), थिंकशील्ड की सिक्योरिटी, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट
    • कलर ऑप्शन: कॉस्मिक ब्लैक और रोज शैम्पेन। 

    comedy show banner