Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yu Yuphoria Smart TV 20000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च, 7200 रुपये का ऑफर उपलब्ध

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 05:41 PM (IST)

    Yu Yuphoria Smart TV में यूजर्स कंटेंट को डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन से टीवी पर देख पाएंगे

    Yu Yuphoria Smart TV 20000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च, 7200 रुपये का ऑफर उपलब्ध

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। माइक्रोमैक्स के सब-ब्रैंड Yu टेलिवेंचर्स ने अपना नया स्मार्ट टीवी 18,499 रुपये में लॉन्च कर दिया है। यह टीवी एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Yu Yuphoria Smart TV में यूजर्स कंटेंट को डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन से टीवी पर देख पाएंगे। यानी यूजर्स अपनी टीवी को स्मार्टफोन्स से कनेक्ट कर पाएंगे। माइक्रोमैक्स ने अमेजन इंडिया से साझेदारी की है जिसके तहत इस टीवी को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yu Yuphoria Smart TV की कीमत और ऑफर:

    Yu Yuphoria Smart TV की कीमत 18,499 रुपये है। इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इस टीवी को 7,200 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। पढ़ें इसकी फीचर डिटेल्स

    Yu Yuphoria Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स:

    इस टीवी में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 5000:1 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर और ड्यूल-कोर ग्राफिक्स कोप्रोसेसर से लैस है। यह टीवी एंड्रॉइड आधारित प्लेटफॉर्म पर काम करता है जो Aptoide ऐप स्टोर को सपोर्ट करता है। इसमें यूजर्स को प्रीलोडेड वायरलेस स्मार्टफोन कंट्रोल फीचर दिया गया है जिसके जरिए टीवी को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसी तरह इसमें Airplay फीचर भी मौजूद है जो मीडिया कंटेंट शेयर करने के लिए ऐप्पल डिवाइसेस के लिए कनेक्शन स्थापित करेगा।

    इसमें एक ऐसा विकल्प भी मौजूद है जो टीवी स्क्रीन पर स्मार्टफोन स्क्रीन को मिरर करने में मदद करता है। इसमें MHL सपोर्ट दिया गया है जो कंपेटिबल स्मार्टफोन्स के लिए वायर्ड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक VGA पोर्ट दिया गया है। यह टीवी 24W ऑडियो आउटपुट और वाई-फाई का सपोर्ट देता है।

    20,000 रुपये तक की रेंज में कई अन्य स्मार्ट टीवी भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

    LG Smart 80cm:

    इसे फ्लिपकार्ट से 30,990 रुपये की बजाय 23,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही HDFC बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, फोनपे से पेमेंट करने पर 10 फीसद का कैशबैक भी मौजूद है।

    Haier LE32U5000A 80 cm:

    इस टीवी की MRP 26,990 रुपये है। इसे 20 फीसद डिस्काउंट के साथ 21,509 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे इंडस्लैंड बैंक के कार्ड्स से खरीदने पर यूजर्स को 15 फीसद का, स्टैंडर्ड चार्टेट बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 15 फीसद का और फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    4 रियर कैमरा के साथ Samsung Galaxy A9 2018 होगा लॉन्च, यहां देख पाएंगे Live Event

    महज एक वीडियो कॉल से हैक हो सकता है आपका वॉट्सऐप अकाउंट, जानें कैसे

    Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 भारत में लॉन्च, कीमत 5999 रुपये से शुरू