Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 भारत में लॉन्च, कीमत 5999 रुपये से शुरू

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Oct 2018 08:36 AM (IST)

    किया 3.1 प्लस 3GB रैम और 32GB मॉडल की कीमत 11499 रुपये है। फोन 19 अक्टूबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

    Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 भारत में लॉन्च, कीमत 5999 रुपये से शुरू

    नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। एचएमडी ग्लोबल ने नई दिल्ली में हो रहे एक इवेंट के दौरान Nokia 3.1 Plus लॉन्च कर दिया है। नोकिया 3.1 प्लस 3GB रैम और 32GB मॉडल की कीमत 11499 रुपये है। फोन 19 अक्टूबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। एयरटेल उपभोक्ताओं को इस फोन के साथ बंडल्ड 1TB डाटा भी मिलेगा। नोकिया 8110 4G फीचर फोन को 5999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। नोकिया का यह Banana फोन 24 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इसके साथ जियो कुछ ऑफर भी दे रहा है। नोकिया 3.1 प्लस ब्लू, बाल्टिक और वाइट कलर में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 3.1 प्लस स्पेसिफिकेशन्स: नोकिया का यह फोन ठीक नोकिया 6.1 प्लस और 5.1 प्लस के बाद लॉन्च हुआ है। फिर भी इन फोन्स के डिजाइन में समानता नहीं है। इस फोन में Notch नहीं दिया गया है। इसके साथ ही नोकिया ने इस फोन में 6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसके रियर पैनल पर मेटल फिनिश दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल के आस-पास सिल्वर एक्सेंट के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

    फोन मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट और 3GB/32GB मेमोरी के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड वन डिवाइज है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। जल्द ही फोन को एंड्रॉइड 9 पाई का अपडेट भी मिलेगा। इस बजट स्मार्टफोन में रियर पर 13MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है। हैंडसेट को बैकअप देने के लिए 3500 mAh की बैटरी दी गई है।

    नोकिया 8110 4G स्पेसिफिकेशन्स : नोकिया का यह Banana फोन MWC 2018 के इवेंट में काफी पसंद किया गया था। कंपनी ने अब जाकर इस फोन को लॉन्च कर दिया है। फोन को स्लाइडर कवर के साथ पेश किया गया है जो कीबोर्ड की सुरक्षा करता है। पुराने 8110 के मुकाबले इस नए मॉडल में डिजाइन और हार्डवेयर को लेकर थोड़े बदलाव किए गए हैं। 20 साल बाद अब यह फोन ज्यादा फैशनबल लगता है। नोकिया 8110 4G ट्रेडिशनल ब्लैक और Banana येलो कलर में उपलब्ध होगा। स्लाइडर की मदद से यूजर्स कॉल का जवाब दे सकेंगे और उसे काट सकेंगे। जियो फोन के बाद अब नोकिया का यह फीचर फोन KaiOS पर काम करेगा। फोन में मशहूर और यूजर्स का पुराना पसंदीदा गेम Snakes प्री-लोडेड आता है। फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले और रियर पर 2MP कैमरा है।

    अपडेटेड फीचर्स में अब इस फोन से यूजर्स कॉन्टैक्ट्स इम्पोर्ट कर सकते हैं और Gmail, आउटलुक से कैलेंडर सिंक कर सकते हैं। इसी के साथ, नोकिया 8110 4G में 1500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की यह 25 दिन का स्टैंडबाय और 9.32 घंटे का टॉकटाइम देती है। फीचर फोन में ड्यूल-कोर 1.1 GHz क्वालकॉम 205 मोबाइल प्लेटफार्म के साथ 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल: Honor और Huawei के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    16000 रुपये के Realme 2 Pro को 2332 रुपये में घर ले जाने का मौका, जानें कैसे उठाएं लाभ

    Google+ अकाउंट करना चाहते हैं Delete तो इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो