Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 रियर कैमरा के साथ Samsung Galaxy A9 2018 होगा लॉन्च, यहां देख पाएंगे Live Event

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 02:37 PM (IST)

    कंपनी ने पिछले महीने 4x fun का ट्वीट किया था जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि नए सैमसंग स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरा दिए जा सकते हैं

    4 रियर कैमरा के साथ Samsung Galaxy A9 2018 होगा लॉन्च, यहां देख पाएंगे Live Event

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy A9 (2018) को कल यानी 12 अक्टूबर को कुआला लुमपुर, मलेशिया में पेश किया जा सकता है। इस फोन की खासियत इसका कैमरा है। इस फोन में 4 कैमरे दिए गए हैं। कंपनी ने पिछले महीने 4x fun का ट्वीट किया था जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि नए सैमसंग स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरा दिए जा सकते हैं। Samsung Galaxy A9 (2018) की लाइव स्ट्रीमिंग कल दोपहर 2.30 बजे से होगी। इस फोन के इवेंट का लाइव स्ट्रीम सैमसंग इंडिया न्यूजरूम साइट पर देखा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें फोन के संभावित फीचर्स:

    हाल ही में आई खबर के मुताबिक, फोन में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है। यह फोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले यह Geekbench पर स्पॉट किया गया है जिसमें कहा गया है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 और 6 जीबी रैम दी जा सकती है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा। इसे Geekbench लिस्टिंग पर 5,844 स्कोर दिया गया है।

    लोकप्रिय टिप्सटर ईवान ब्लास ने एक इमेज पोस्ट की थी जिसमें फोन के कैमरा सेटअप के बारे में दिखाया गया था। इस फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम सेंसर और डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर और आखिरी में f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।

    कुछ पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A9 (2018) में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाने की संभावना है। फेस अनलॉक फीचर के साथ फोन को पावर देने के लिए 3720 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करेगी।

    चार कैमरा फीचर के आधार पर इस फोन का मुकाबला Huawei Nova 3 से हो सकता है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है।

    Huawei Nova 3 कैमरा फीचर्स:

    कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि, एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी 24 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का है।

    इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/latest-launch-huawei-nova-3-launched-with-two-dual-cameras-and-powerful-battery-18187173.html

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 भारत में लॉन्च, कीमत 5999 रुपये से शुरू

    Razer Phone 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट समेत ये हैं खासियतें

    Nokia 6.1 Plus को 3299 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ