Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज एक वीडियो कॉल से हैक हो सकता है आपका वॉट्सऐप अकाउंट, जानें कैसे

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 02:36 PM (IST)

    अगर आपके पास भी वीडियो कॉल आ रही है तो फिलहाल उसे रीसिव न करें। क्योंकि इस समय आपके वॉट्सऐप के हैक होने का खतरा सबसे ज्यादा है

    महज एक वीडियो कॉल से हैक हो सकता है आपका वॉट्सऐप अकाउंट, जानें कैसे

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेसबुक पर 5 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी से छेड़छाड़ के बाद अब वॉट्सऐप पर हैकर्स का खतरा मंडरा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप में एक बग सामने आया है जो हैकर्स को यूजर्स के अकाउंट का एक्सेस दे रहा है। यह बग तब काम करता है जब यूजस वीडियो कॉल को रीसिव करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी वीडियो कॉल आ रही है तो फिलहाल उसे रीसिव न करें। क्योंकि इस समय आपके वॉट्सऐप के हैक होने का खतरा सबसे ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बग का पता लगाने वाले रिसर्चर ट्रैविस ऑर्मेंडी ने ट्वी कर कहा कि मात्र एक कॉल से वॉट्सऐप का डाटा हैक हो जाना बड़ी बात है। आपको बता दें कि एंड्रॉइड और iOS पर इस बग को सबसे पहले अगस्त महीने में देखा गया था जिसे फेसबुक ने अक्टूबर में ठीक भी कर दिया था। फेसबुक की तरफ से फिलहाल इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता कि बग फिक्स होने से पहले हैकर्स ने इसका गलत फायदा उठाया है या नहीं।

    फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स का अकाउंट हैक:

    सोशल मीडिया नेटवर्किंग कंपनी Facebook की एक और डाटा लीक की घटना सामने आई थी। आपको बता दें कि करीब 50 मिलियन यानी कि 5 करोड़ यूजर्स का अकाउंट हैकर्स ने कंट्रोल कर लिया था। Facebook ने 25 सितंबर को एक ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी।

    इस ब्लॉग में Facebook ने कहा, ''पिछले मंगलवार को हमारे इंजीनियर्स ने एक सिक्योरिटी ब्रीच के बारे में पता लगाया है। इस सिक्योरिटी ब्रीच का असर हमारे 5 करोड़ यूजर अकाउंट्स पर पड़ा है। हम इस सिक्योरिटी ब्रीच को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी को यह बताना चाह रहे हैं कि यूजर्स के अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम जल्द उठा लिया है।''

    इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

    https://www.jagran.com/technology/social-media-facebook-new-bug-comprises-50-million-user-accounts-know-how-to-prevent-your-personal-data-18485189.html

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 भारत में लॉन्च, कीमत 5999 रुपये से शुरू

    Razer Phone 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट समेत ये हैं खासियतें

    Nokia 6.1 Plus को 3299 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ