Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Micromax Canvas Blaze 4G Q400 स्मार्टफोन लांच, कीमत 6999 रुपये

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2015 06:08 PM (IST)

    भारत की स्मार्टफोन कंपनी Micromax अपने लेटेस्ट लांच Canvas Blaze 4G Q4000 के साथ एक बार फिर मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ गया है| जैसा की फोन के नाम से ही पता चलता है कि 6,999 की कीमत पर मिलने वाला यह 4जी इनेबल्ड हैंडसेट है|

    भारत की स्मार्टफोन कंपनी Micromax अपने लेटेस्ट लांच Canvas Blaze 4G Q4000 के साथ एक बार फिर मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ गया है| जैसा की फोन के नाम से ही पता चलता है कि 6,999 की कीमत पर मिलने वाला यह 4जी इनेबल्ड हैंडसेट है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 3,999 रुपये में माइक्रोमैक्स ने लांच किया 3G बजट फोन कैनवास स्पार्क 2

    फोन के स्पेसिफिकेशंस पर बात की जाए तो इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन के साथ 1.1 Ghz Quad Core Snapdragon 210 प्रोसेसर है| इतनी कीमत पर उपलब्ध प्रोसेसर व स्क्रीन क्वालिटी से स्मार्टफोन यूजर ज्यादा आकर्षित नहीं होने वाले, हालांकि इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल बैक कैमरा है| इसमें ड्यूल सिम की भी सुविधा उपलब्ध है| 1 जीबी ddr3 रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इसे 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है| 2,000 Mah बैटरी के साथ आने वाले Micromax के इस फोन में यूजर्स के लिए कुछ खास नहीं दिखता|

    बजट में फिट पर यूजर्स को प्रभावित नहीं कर सकता Canvas Tab P690

    इस कीमत पर मार्किट में यूजर्स के लिए कई अन्य फोन उपलब्ध हैं| इस बार माइक्रोमैक्स अपने नए लांच से यूजर्स को हताश करने वाला है|

    हालांकि ये 4 जी इनेबल्ड हैंडसेट है, पर 5000 की कीमत में इससे अच्छे फोन यूजर को मिल सकते हैं|