Micromax Canvas Blaze 4G Q400 स्मार्टफोन लांच, कीमत 6999 रुपये
भारत की स्मार्टफोन कंपनी Micromax अपने लेटेस्ट लांच Canvas Blaze 4G Q4000 के साथ एक बार फिर मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ गया है| जैसा की फोन के नाम से ही पता चलता है कि 6,999 की कीमत पर मिलने वाला यह 4जी इनेबल्ड हैंडसेट है|
भारत की स्मार्टफोन कंपनी Micromax अपने लेटेस्ट लांच Canvas Blaze 4G Q4000 के साथ एक बार फिर मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ गया है| जैसा की फोन के नाम से ही पता चलता है कि 6,999 की कीमत पर मिलने वाला यह 4जी इनेबल्ड हैंडसेट है|
मात्र 3,999 रुपये में माइक्रोमैक्स ने लांच किया 3G बजट फोन कैनवास स्पार्क 2
फोन के स्पेसिफिकेशंस पर बात की जाए तो इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन के साथ 1.1 Ghz Quad Core Snapdragon 210 प्रोसेसर है| इतनी कीमत पर उपलब्ध प्रोसेसर व स्क्रीन क्वालिटी से स्मार्टफोन यूजर ज्यादा आकर्षित नहीं होने वाले, हालांकि इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल बैक कैमरा है| इसमें ड्यूल सिम की भी सुविधा उपलब्ध है| 1 जीबी ddr3 रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इसे 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है| 2,000 Mah बैटरी के साथ आने वाले Micromax के इस फोन में यूजर्स के लिए कुछ खास नहीं दिखता|
बजट में फिट पर यूजर्स को प्रभावित नहीं कर सकता Canvas Tab P690
इस कीमत पर मार्किट में यूजर्स के लिए कई अन्य फोन उपलब्ध हैं| इस बार माइक्रोमैक्स अपने नए लांच से यूजर्स को हताश करने वाला है|
हालांकि ये 4 जी इनेबल्ड हैंडसेट है, पर 5000 की कीमत में इससे अच्छे फोन यूजर को मिल सकते हैं|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।