Move to Jagran APP

46MP कैमरा, 4000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ Meizu 16Xs लॉन्च

Meizu 16Xs को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप Notchless डिस्प्ले इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 30 May 2019 04:58 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2019 05:00 PM (IST)
46MP कैमरा, 4000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ Meizu 16Xs लॉन्च
46MP कैमरा, 4000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ Meizu 16Xs लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Meizu 16Xs को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Notchless डिस्प्ले, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में 6.2 इंच फुल HD+ डिस्प्ले , स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 46MP रियर सेंसर, और 4000mAh बैटरी सम्मिलित है। इसी के साथ Meizu ने EP2C टाइप-C हैंडसेट की घोषणा भी की है।

loksabha election banner

Meizu 16Xs की कीमत: Meizu 16Xs के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत CNY 1,698 (करीब Rs. 17,100) और इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1,998 (करीब Rs. 20,100) है। फोन मिडनाइट ब्लैक, ब्लू, कोरल ऑरेंज और सिल्क वाइट कलर विकल्प में मिलेगा। फोन चीन में सेल के लिए जून 10 से उपलब्ध होगा। EP2C टाइप-C हैंडसेट CNY 129 (करीब Rs. 1,300) का है।

Meizu 16Xs स्पेसिफिकेशन्स: Meizu 16Xs में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डिस्प्ले के टॉप और बॉटम पर बेजल्स, ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश दिया गया है। ड्यूल-सिम फोन एंड्रॉइड Pie पर आधारित Flyme OS 7 पर काम करेगा। फोन में 6.2 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 675 SoC के साथ Adreno 612 GPU और 6GB रैम दी गई है। फोन 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में आता है।

अगर आप नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। Nokia 5.1Nokia 3.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को खरीदने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें। 

कैमरा की बात करें, तो इसमें तरिअप्ल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 48MP सैमसंग ISOCELL प्राइमरी कैमरा, 8MP 118 डिग्री अल्ट्रा-वाईड कैमरा और 5MP सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी सेंसर मौजदू है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नहीं है, इसलिए कंपनी ने बिल्ट-इन DAC के साथ EP2C Type-C हेडसेट पेश किए हैं।

अगर आप Asus के स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छुक हैं तो Amazon पर कई ऑफर्स के साथ हैंडसेट खरीदने का मौका उपलब्ध कराता है। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

घर बैठे हो जाएंगे मालामाल, आज ही अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें ये Apps

अपने निजी डाटा को हैकर्स से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Xiaomi भारत में अपने सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन के सक्सेसर को करने वाला है लॉन्च, पढ़ें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.