Move to Jagran APP

लेनोवो ने नई टेक्नोलॉजीज के साथ MWC 2018 में लॉन्च किए योगा सीरीज के लैपटॉप्स, पढ़ें डिटेल्स

लेनोवो ने MWC 2018 में अपनी योगा सीरीज के अंतर्गत दो 2-इन-1 लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जानें क्या खास है इनमें

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 27 Feb 2018 05:28 PM (IST)Updated: Wed, 28 Feb 2018 07:41 AM (IST)
लेनोवो ने नई टेक्नोलॉजीज के साथ MWC 2018 में लॉन्च किए योगा सीरीज के लैपटॉप्स, पढ़ें डिटेल्स
लेनोवो ने नई टेक्नोलॉजीज के साथ MWC 2018 में लॉन्च किए योगा सीरीज के लैपटॉप्स, पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अपनी योगा सीरीज के अंतर्गत दो 2-इन-1 लैपटॉप लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 13 इंच/15 इंच योगा 730 लैपटॉप वैरिएंट और 14 इंच योगा 530 लैपटॉप पेश किए हैं। कंपनी ने बताया की नए विंडोज 10 पर आधारित कन्वर्टिबल्स लैपटॉप में मॉडर्न डिजाइन, पोवेर्फुल लैपटॉप परफॉरमेंस और टेबलेट पोर्टेबिलिटी फीचर मौजूद हैं।

loksabha election banner

दोनों ही लैपटॉप्स में इनबिल्ट अमेजन एलेक्सा सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप इंटेल 8th जनरेशन प्रोसेसर पर कार्य करते हैं। इसी के साथ लैपटॉप्स में वैकल्पिक Nvidia GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स और फुल साइज कीबोर्ड मौजूद है।

योगा 730 और योगा 530 की खासियत

योगा 730 में अल्ट्रा एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, योगा 530 में फुल एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ थिन बेजल दिए गए हैं। इसी के साथ लैपटॉप्स लेनोवो एक्टिव पेन 2 को भी सपोर्ट करते हैं। यह पेन विंडोज इंक से राइटिंग एयर ड्राइंग करने में सक्षम है। कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। योगा सीरीज में AI पावर मौजूद है। कोर्टाना और एलेक्सा बिल्ट इन के कारण वॉयस कमांड के विकल्प मिल जाते हैं।

लेनोवो योगा 730 13 इंच मॉडल के लिए 11.5 घंटे का बैटरी बैकअप और 15 इंच वैरिएंट के लिए 11 घण्टे का बैटरी बैकअप देता है।कंपनी ने बताया की दोनों लैपटॉप रैपिड चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसका मतलब है की यूजर्स मात्र 15 मिनट चार्ज कर के 2 घंटे बैटरी बैकअप देता है।

कीमत और उपलब्धता

  • एक्टिव पेन 2 के साथ 13 इंच लेनोवो योगा 730 लैपटॉप लगभग 80000 रुपये की कीमत में आएगा। यह लैपटॉप इस साल अप्रैल से बाजार में उपलब्ध होगा।
  • वहीं, एक्टिव पेन 2 के साथ 15 इंच मॉडल बाजार में लगभग 87900 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • लेनोवो योगा 530 को लगभग 43900 रुपये में पेश किया गया है। यह लैपटॉप बाजार में इस जून से उपलब्ध होगा।

लैपटॉप के अलावा लेनोवो ने एजुकेशन के लिए ‘ruggedized’ लेनोवो 500e, 300e 2-इन-1 और 100e क्रोमबुक पेश किए हैं।

  • 300e में लेनोवो ने एडवांस टाच टेक्नोलॉजी पेश की है। यह रोजाना के ऑब्जेक्ट्स को स्क्रीन से इंटरैक्ट करने में मदद करता है।
  • 500e क्रोमबुक EMR पेन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: 

MWC 2018: वीवो ने Apex फुल व्यू कांसेप्ट स्मार्टफोन किया पेश, जानें खासियतें

MWC: सोनी एक्सपीरिया ने Ear Duo किया लॉन्च, एप्पल AirPods और सैमसंग गियर IconX से टक्कर

सोनी एक्सपीरिया XZ2 और XZ2 कॉम्पैक्ट में होगी 4k रिकॉर्डिंग, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स

MWC 2018 में सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस पेश, जानें पूरी डिटेल

Huawei ने MWC में पेश किया पहला 5G चिपसेट, क्वॉलकॉम और इंटेल से टक्कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.