Myntra ने Roadster ब्रांड के लिए लॉन्च किया रिटेल स्टोर, अनूठी Technolgies से है लैस
myntra ने टॉप-सेलिंग लाइफस्टाइल ब्रैंड Roadster के लिए पहला रिटेल स्टोर लॉन्च किया है
नई दिल्ली। फैशन ई-रिटेलर myntra ने अपने एक फ्रैंचाइजी पार्टनर के साथ मिलकर पहला रिटेल स्टोर लॉन्च किया है। यह रिटेल स्टोर टॉप-सेलिंग लाइफस्टाइल ब्रैंड Roadster के लिए लॉन्च किया गया है। इस इवेंट पर कंपनी ने कहा, myntra ने roadster जैसे स्थापित ब्रैंड के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा दिया है। यह ब्रैंड कंपनी की कुल आय में 8 फीसद योगदान देता है। Roadster का पहला रिटेल स्टोर लॉन्च करना myntra के लिए मिल के पत्थर के समान है। Roadster ने साल दर साल अभूतपूर्व वृद्धि की है। आंकड़ों के अनुसार, यह ब्रैंड वित्त वर्ष 2019 तक अपने 1000 करोड़ के रन रेट के लक्ष्य को पूरा कर लेगा। इसके साथ ही इस ब्रैंड में साल दर साल 80 फीसद वृद्धि देखने को मिली है। अब रिटेल सेक्टर में आने के बाद कंपनी को उम्मीद है की इसे लोगों द्वारा और पसंद किया जाएगा। इसी कारण इस ब्रैंड की और अधिक वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है।
Myntra सीईओ अनंत नारायणन ने इस मामले में कहा, ' हम फैशन और लाइफस्टाइल के खिलाड़ी हैं। हम फैशन और लाइफस्टाइल को घर-घर तक पहुंचाने और लोगों की मांग के हिसाब से चलने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहते हैं। हम टेक्नोलॉजी और फैशन को साथ लेकर आये हैं।'
कंपनी के अनुसार, roadster के इस रिटेल स्टोर में हर कदम पर आपको टेक्नोलॉजी का उपयोग दिखेगा। इसके साथ ही कंपनी ने कहा की लोगों को इस स्टोर में उम्दा ब्रैंड अनुभव मिलेगा। स्टोर में ग्राहकों को व्यस्त रखने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इसमें वीडियो वॉल, रोडस्टर प्रोडक्ट्स दिखाने के लिए टच-इन-इंटरफेस, इंटरनेशनल ट्रेंड्स के अपडेट समेत बहुत कुछ मौजूद हैं।
इस स्टोर में कई टच स्क्रीन डिस्प्ले भी हैं, जो रोडस्टर के कैटेलॉग के मुख्य प्रोडक्ट्स की जानकारी देगी। इसी के साथ कंपनी बेहद अनूठा Scan & Go शॉपिंग का अनूठा अनुभव भी लेकर आयी है। इसके अन्तर्गत आप प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर के अपनी myntra एप में ऐड कर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इससे न आपको शॉपिंग बैग पकड़ने की परेशानी रहेगी और न हीबिल पे करने के लिए लाइन में खड़े होकर समय बर्बाद करने की जरूरत पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।