WhatsApp पर Community बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, इस तरह काम आता है ये फीचर
WhatsApp ने पिछले साल Community (कम्युनिटी) फीचर पेश किया था। इसकी मदद से आप 100 ग्रुप्स की एक WhatsApp Community बना सकते हैं। इस कम्यूनिटी के अंदर ऑटोमैटिक रूप से कम्यूनिटी इंफोर्मेशन जनरेट होती हैं। इसके अलावा आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि Community के नाम की वर्ड लिमिट केवल 100 अक्षर है। आइए पूरी प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Meta के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने पिछले साल Community (कम्युनिटी) फीचर पेश किया था। इसकी मदद से आस-पड़ोस के लोगों, स्कूल में माता-पिता और वर्कप्लेस पर करमचारियों जैसे कई ग्रुपों को एक साथ जोड़ा जा सकता है।
इसकी मदद से आप 100 ग्रुप्स की एक WhatsApp Community बना सकते हैं। इस कम्यूनिटी के अंदर ऑटोमैटिक रूप से कम्यूनिटी इंफोर्मेशन जनरेट होती हैं। आइए, जान लेते हैं कि WhatsApp पर Community को कैसे बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- अब आपकी ग्रामर की गलतियों को सुधारेगा Gboard का ये खास फीचर, जल्द मिलेगा यूजर्स को सपोर्ट
WhatsApp Community बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
- Community Tab पर जाएं
- इसके बाद New Community पर क्लिक करें
- Community का नाम दर्ज करें। इसके साथ ही आप अपना स्वयं का विवरण और एक कम्यूनिटी आइकन भी जोड़ सकते हैं।
- टिक मार्क चिन्ह पर क्लिक करें।
इस तरह से आप अपने Whatsapp पर Community बना सकते हैं। इसके अलावा आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि Community के नाम की वर्ड लिमिट केवल 100 अक्षर है। इसके अलावा आपके विवरण से सदस्यों को यह पता चलना चाहिए कि ये कम्युनिटी किस बारे में है। सब कुछ सेट हो जाने पर, आइकन चैट टैब में कम्यूनिटी के बगल में दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें- 5G के बाद भी मोबाइल इंटरनेट है धीमा? इन तरीकों से करें स्पीड को बूस्ट
वॉट्सऐप ग्रुप की प्राइवेसी पहले से होगी बेहतर, बिना नाम रखे बना सकेंगे ग्रुप
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कम्युनिटी के लिए एक नया फीचर पेश करने वाली है। हालांकि ये फीचर फ़िलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको नया ग्रुप बनाना होगा। फिलहाल ग्रुप में अधिकतम कैपेसिटी अभी भी 1024 लोगों की है। नया जनरल ग्रुप चैट फीचर कम्युनिटी के लिए बेहतर साबित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।