Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G के बाद भी मोबाइल इंटरनेट है धीमा? इन तरीकों से करें स्पीड को बूस्ट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 07:15 PM (IST)

    Boost 5G Internet Speed इंटरनेट की धीमी स्पीड का सामना हम सब ने कभी ना कभी जरूर किया है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी स्लो इंटरनेट स्पीड को ज्यादा कर सकते हैं। बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। कभी-कभी एक नार्मल रीस्टार्ट धीमी इंटरनेट स्पीड सहित कई समस्याओं को ठीक कर सकता है।

    Hero Image
    आप अपनी स्लो इंटरनेट स्पीड को ज्यादा कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल कौन नहीं करता है। मूवी देखने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने तक हम सारा काम इंटनरेट से ही तो करते हैं। लेकिन अगर यही इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाये तो सारा मूड खराब हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट की धीमी स्पीड का सामना हम सब ने कभी ना कभी जरूर किया है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी स्लो इंटरनेट स्पीड को ज्यादा कर सकते हैं। बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

    नेटवर्क कनेक्शन करें चेक

    पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि आप 5G नेटवर्क से जुड़े हैं। आप अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप खोलकर और सेल्युलर पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। सेल्युलर डेटा के अंतर्गत, आपको उन नेटवर्कों की एक लिस्ट दिखाई देगी जिनसे आपका फ़ोन जुड़ा हुआ है। यदि 5G लिस्ट है, तो आप इससे कनेक्ट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: टेक टिप्स: अपने स्मार्टफोन को टीवी रिमोट में कैसे बदलें?

    फोन को करें रीस्टार्ट

    कभी-कभी, एक नार्मल रीस्टार्ट धीमी इंटरनेट स्पीड सहित कई समस्याओं को ठीक कर सकता है। अपने फोन को रीस्टार्ट करने के लिए, पावर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक आपको पावर ऑफ स्लाइडर दिखाई न दे। पावर ऑफ स्लाइडर को दाईं ओर स्लाइड करें, और फिर अपने फोन को वापस चालू करने से पहले कुछ सेकंड इंतजार करें।

    ये भी पढ़ें: AC का बिजली बिल कम करने में ये 5 टिप्स आएंगे आपके काम, बस इन बातों का रखें ध्यान

    अपना कैश मेमोरी करें क्लियर

    आपके फोन का कैश उन वेबसाइटों और ऐप्स का डेटा स्टोर करता है जिन पर आपने हाल ही में दौरा किया है। यह लोडिंग समय को तेज़ करने में मदद कर सकता है, लेकिन यह जगह भी ले सकता है और आपके फ़ोन को धीमा कर सकता है। अपना कैश क्लियर करने के लिए, सेटिंग ऐप खोलें और General > Storage & iCloud Usage > Manage Storage करें पर जाएं। उस ऐप पर टैप करें जिसका कैश आप क्लियर करना चाहते हैं और फिर क्लियर कैश पर टैप करें।

    सॉफ्टवेयर करें अपडेट

    कई बार हम अपने फोन को सही समय के साथ अपडेट नहीं कर पाते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट न करने की वजह से हमारा फोन काफी स्लो काम करने लगता है। कई बार नेटवर्क या इंटरनेट स्लो चलने लगता है। अगर आपके फोन के साथ यही दिक्क्त आ रही है तो सबसे पहले अपने फोन को अपडेट कर लें। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर सकते हैं।