Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आपकी ग्रामर की गलतियों को सुधारेगा Gboard का ये खास फीचर, जल्द मिलेगा यूजर्स को सपोर्ट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 07:40 PM (IST)

    Gboard App New Feature Gboard ऐप के नया बीटा वर्जन (v13.4) में प्रूफरीड विकल्प मिला है। जेनरेटिव एआई से पॉवर्ड ये नया फीचर वर्तनी व्याकरण और विराम चिह्न त्रुटियों के लिए टेक्स्ट चेक कर सकता है और उसे सही कर सकता है। यह फीचर Gboard वर्जन 13.4 के साथ उपलब्ध है जो वर्तमान में Android यूजर्स के लिए बीटा फेज में है।

    Hero Image
    Gboard ऐप के नया बीटा वर्जन (v13.4) में 'प्रूफरीड' विकल्प मिला है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google का Gboard यकीनन Android पर सबसे अच्छे कीबोर्ड में से एक है। Gboard का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। अगर आप Gboard का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Gboard ऐप के नया बीटा वर्जन (v13.4) में 'प्रूफरीड' विकल्प मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनरेटिव एआई से पॉवर्ड ये नया फीचर वर्तनी, व्याकरण और विराम चिह्न त्रुटियों के लिए टेक्स्ट चेक कर सकता है और उसे सही कर सकता है। यह फीचर Gboard वर्जन 13.4 के साथ उपलब्ध है, जो वर्तमान में Android यूजर्स के लिए बीटा फेज में है।

    Gboard को मिला प्रूफरीड फीचर

    Gboard के टूलबार में प्रूफरीड का एक ऑप्शन भी दिया गया है। जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके कंटेट को यह सही करती है। इसमें वर्तनी, व्याकरण और विराम चिह्न त्रुटियों को ठीक करके आपको कंटेंट को और बेहतर बना देता है। आप अपने कंटेट को और भी बेहतर बना सकते हैं। आप अपने कंटेंट को मोडिफाई करने के लिए थम्स-अप बटन पर टैप कर सकते हैं। अगर आप इसे सही नहीं करना चाहते हैं तो आप थम्स-डाउन बटन दबा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: 5G के बाद भी मोबाइल इंटरनेट है धीमा? इन तरीकों से करें डेटा स्पीड को बूस्ट

    कब होगा उपलब्ध

    फ़िलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये नए फीचर ऐप के स्टेबल वर्जन में कब आएंगे। हालांकि, जेनरेटिव एआई फीचर को व्यापक टेस्टिंग की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें जनता तक पहुंचने में काफी समय लगता है। हमें उम्मीद है कि सैमसंग सैमसंग कीबोर्ड में वर्तनी, व्याकरण और विराम चिह्न त्रुटियों को ठीक करने के लिए एआई-पॉवर्ड फीचर भी लागू करेगा। कई रिपोर्ट के मुताबिक ये नया फीचर बहुत जल्द यूजर्स के लिए पेश करेगा।

    ये भी पढ़ें: नया और रिफ्रेशिंग हुआ एंड्रॉइड लोगो का अंदाज, 3D हुआ अब bugdroid का अवतार

    नया और रिफ्रेशिंग हुआ एंड्रॉइड का लोगो

    दुनिया भर में 3 बिलियन एंड्रॉइड डिवाइस के लिए पुराने लोगो को बदल कर एक रिफ्रेश लोगो पेश किया है। गूगल के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में एंड्रॉइड लोगो को बदलने की जानकारी दी गई है। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी ने एंड्रॉइड कम्युनिटी के नॉन ह्यूमन मेंबर को एक नया 3D लुक दिया है। एंड्रॉइड रोबोट का bugdroid अब पहले से ज्यादा कैरेक्टर और डाइमेंशन के साथ नजर आएगा। इस के साथ ही रोबोट के फुल बॉडी को भी बदला गया है।