Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने जारी की 145 खतरनाक ऐप्स की लिस्ट, एंड्रॉइड यूजर्स करें तुरंत अपने फोन से डिलीट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Aug 2018 04:35 PM (IST)

    इसके जरिए हैकर्स आपकी बैंक डिटेल्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े पासवर्ड समेत कई निजी जानकारियां चुरा सकते हैं

    गूगल ने जारी की 145 खतरनाक ऐप्स की लिस्ट, एंड्रॉइड यूजर्स करें तुरंत अपने फोन से डिलीट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स को सतर्क करते हुए 145 ऐप्स की लिस्ट जारी की है। ये ऐप्स वायरस से प्रभावित हैं। इनके जरिए यूजर्स की जानकारी स्मार्टफोन के जरिए आपके बैंक खाते, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारियां चुराई जा सकती है। गूगल ने इन्हें तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें हैकर्स कैसे चुराते हैं निजी जानकारी:

    गूगल के मुताबिक, वायरस से लैस ये 145 ऐप्स एंड्रॉइड फोन के लिए हानिकारक नहीं हैं। लेकिन अगर फोन को विंडोज कंप्यूटर से जोड़ा जाता है तो यह वायरस आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर सकता है। कंपनी ने बताया कि वायरस से प्रभावित ऐप्स की-स्ट्रोक (कीबोर्ड पर टाइप किए जाने वाले अक्षर और शब्द) समझने में सक्षम हैं। इसके जरिए हैकर्स आपकी बैंक डिटेल्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े पासवर्ड समेत कई निजी जानकारियां चुरा सकते हैं।

    इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट:

    बेबी रूम, मोटरट्रेल, टैटू नेम, कार गैराज, जैपनीज गार्डन, हाउस टेरेस, स्कर्ट डिजाइन, योग मेडिटेशन, शू रैक, यूनीक टीशर्ट, मेन्स शूज, टीवी रुआंग टामू, आइडिया ग्लासेज, फैशन मुस्लिम, ब्रेसलेट, क्लोदिंग ड्राइंग, मिनिमलिस्ट किचन, नेल आर्ट, आइस्क्रीम स्टिक, रूफ, चिल्ड्रन क्लोद्स, होम सीलिंग, पाला बाजू, लिविंग रूम, बुकशेल्फ, निटेड बेबी, हेयर पेंट, वॉल डेकोरेशन, पेंटिंग मेहंदी, बॉडी बिल्डर, कपल शर्ट्स, विंडो डिजाइन, हिजाब स्टाइल, विंग चुन, फेंसिंग टेक्नीक, लर्न टू ड्रॉ क्लोदिंग।

    आपको बता दें कि इस साल सिमेंटैक, ESET और चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी थी। इनमें से कई यूटीलिटी ऐप्स के तौर पर तो कई सिक्योरिटी ऐप्स के तौर पर दिखाई जा रही हैं।

    इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/apps-these-dangerous-android-apps-you-should-delete-from-your-smartphone-right-away-18258233.html

    यह भी पढ़ें:

    इस साल लॉन्च हुए ये 5 पावरफुल स्मार्टफोन यूजर्स को आ रहे हैं पसंद

    Xiaomi Mi A2 की पहली सेल आज से, जानें कीमत और मिलने वाले ऑफर्स

    Jio Phone 2 की पहली फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, जानें कहां से खरीदें