Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps का यह फीचर सिर्फ टू-व्हीलर चालकों के लिए करेगा काम, छोटा होगा सफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 06:31 PM (IST)

    गूगल Maps बाइक चलाने वालों को शार्टकट रास्ता बताया जाएगा। ये रास्ते गाड़ी या बस के लिए नहीं होंगे

    Google Maps का यह फीचर सिर्फ टू-व्हीलर चालकों के लिए करेगा काम, छोटा होगा सफर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय गूगल Maps यूजर्स के अनुभव और बेहतर करने के लिए जल्द ही एक नया फीचर टू-व्हीलर मोड पेश करेगा। इस फीचर के तहत बाइक चलाने वालों को शार्टकट रास्ता बताया जाएगा। ये रास्ते गाड़ी या बस के लिए नहीं होंगे। साथ ही यह यूजर्स को कस्टमाइज ट्रैफिक और अराइवल टाइम भी बताएगा। आपको बता दें कि भारत में 70 फीसद दोपहिया वाहन रजिटर्ड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है गूगल का कहना?

    गूगल मैप्स फॉर इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर अनल घोष ने कहा, “भारत में गूगल मैप्स को इस्तेमाल करते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें कम करने के लिए हम नया फीचर ला रहे हैं। गूगल मैप्स को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता।” साथ ही यह भी बताया कि गूगल मैप्स केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के साथ काम कर रहा है। इसके तहत मैप्स पर अलग-अलग शहरों के सुलभ शौचालयों की जानकारी भी दी जाती है। इसके अलावा मैप्स में रियल टाइम बस का भी फीचर दिया गया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल सूरत और कोलकाता में लागू किया गया है।

    यूट्यूब ने जोड़ा नया फीचर:

    इससे पहले यूट्यूब में भी कुछ फीचर्स जोड़े गए थे। यू-ट्यूब का डार्क मोड फीचर अब एंड्रॉइड यूजर्स को भी दिखाई देगा। इससे पहले पिछले साल इस फीचर को डेस्कटॉप और आइओएस के लिए रोल आउट किया गया था। यू-ट्यूब ने इस फीचर को रोल आउट करने से पहले जानकारी देते हुए कहा कि कुछ यूजर्स को यू-ट्यूब ऐप को अपडेट करने के बाद यह फीचर मिलने लगा है। जबकि, धीरे-धीरे यह फीचर अन्य यूजर्स को भी उपलब्ध होने लगेगा।

    नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप इस खबर की पूरी जानकारी ली जा सकती है।

    https://www.jagran.com/technology/apps-youtube-rolled-out-two-new-features-to-add-dark-mode-for-android-devices-18263203.html

    यह भी पढ़ें:

    BSNL ने लॉन्च किया 27 रुपये का प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा का लाभ

    Oppo A3s का नया वेरिएंट लॉन्च, आइफोन X की तरह दिखने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

    BSNL को टक्कर देने यह कंपनी दे रही 98 रुपये में 39.2 जीबी डाटा, पढ़ें प्लान डिटेल्स