Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A3s का नया वेरिएंट लॉन्च, आइफोन X की तरह दिखने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 03:25 PM (IST)

    Oppo A3s के 3 जीबी वाले वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, फोन का लुक और डिजाइन काफी हद तक आइफोन एक्स की तरह ही है

    Oppo A3s का नया वेरिएंट लॉन्च, आइफोन X की तरह दिखने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo ने कुछ दिन पहले ही अपना बजट स्मार्टफोन Oppo A3s को 10,990 रुपये की कीमत में उतारा था। अब इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट भी भारत में लॉन्च हो गया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। कंपनी ने ट्विटर के जरिए इस वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है। यह वेरिएंट सेल के लिए कब से उपलब्ध होगा, फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस नए वेरिएंट में यूजर्स को 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम दिया गया है। आपको बता दें कि ओप्पो का यह स्मार्टफोन बजट रेंज में फुल डिस्प्ले और नॉच फीचर वाला पहला स्मार्टफोन है। अन्य नॉच फीचर और फुल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स मिड या प्रीमियम बजट रेंज में आते हैं। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

    Oppo A3s: फीचर्स

    इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस आइपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका असपेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्ल का कैमरा दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्यूटी 2.0 फीचर्स भी दिया गया है।

    फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में फिंगरप्रिंट रिडर या स्कैनर नहीं दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर डार्क पर्पल और रेड वेरिएंट में उपलब्ध है। जब यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा तो इसके साथ ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

    Honor 9N से होगा मुकाबला:

    बजट रेंज में इस स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर 9N से हो सकता है। Honor 9N में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो 3डी फेस रिकोग्नेशन को सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा बोकेह मोड एवं फेस ब्यूटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। परफार्मेंस की बात करें तो फोन में हाई सिलिकॉन किरीन 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन ईएमयूआई 8 और एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएचएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।