घर में होगा महादेव का आगमन! नए साल के दिन इस दिशा में स्थापित करें Shivling, पढ़ें नियम
कुछ ही दिनों में नए साल (New Year 2026) की शुरुआत होने जा रही है। हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल खुशियों से भरा रहे। इसके लिए नववर्ष के दिन लोग द ...और पढ़ें
-1766207597575.webp)
Shivling Ke Niyam Abhishek: शिवलिंग स्थापित करने से चमकेगी किस्मत (Image Source: AI-Generated)

वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
अभी पढ़ेंधर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यता के अनुसार, रोजाना शिवलिंग का अभिषेक करने से साधक के जीवन में आ रहे दुख और संकट दूर होते हैं और परिवार के सदस्यों को महादेव की कृपा प्राप्त होती है, लेकिन शिवलिंग स्थापित (Vastu Tips For Shivling) करने के लिए वास्तु के नियम का जरूर पालन करना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि नए साल के दिन घर में शिवलिंग विराजमान कर विशेष चीजों के द्वारा अभिषेक करने से सेहत में सुधार होता है। धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश का होता है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस दिशा में शिवलिंग को स्थापित करना चाहिए।

इस दिशा में स्थापित करें शिवलिंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शिवलिंग को स्थापित करने के लिए उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है, क्योंकि इस दिशा को देवी-देवताओं की मानी जाती है। इस दिशा में शिवलिंग स्थापित करने से घर में सुख-शांति का आगमन होता है और भगवान शिव की कृपा से साधक के बिगड़े काम पूरे होते हैं। एक बात का खास ध्यान रखें कि शिवलिंग की जलाधारी मुख उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
घर में कितने शिवलिंग रख सकते हैं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं रखने चाहिए, क्योंकि एक से अधिक शिवलिंग विराजमान करने से ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है। इसलिए घर में एक ही शिवलिंग स्थापित करने की सलाह दी जाती है।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- शिवलिंग को गंदे हाथों से न छुएं।
- शिवलिंग का अभिषेक के लिए चांदी, पीतल और मिट्टी के बर्तन का प्रयोग करें।
- अभिषेक के दौरान शिव जी के मंत्रों का जप करें।
- पूजा के समय काले कपड़े भूलकर भी धारण न करें।
- किसी के बारे में गलत न सोचें।
वास्तु शास्त्र में देवी-देवताओं को प्रतिमा को विराजमान करने के लिए दिशा का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि सही दिशा में बैठकर प्रभु की पूजा-अर्चना करने से साधक को पूजा का शुभ फल प्राप्त होता है। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है। इसी प्रकार में शिवलिंग विराजमान करने के लिए वास्तु के नियम पालन करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप किसी ज्योतिष की सलाह भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Remedies 2026: नए साल के पहले दिन जरूर करें ये काम, मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान
यह भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल में घर लाएं ये शुभ चीजें, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।