Weekly Vrat Tyohar 24 To 30 March 2025: कब है पापमोचनी एकादशी-चैत्र नवरात्र? जानें व्रत-त्योहार की डेट
अब जल्द ही मार्च के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक दृष्टि से इस सप्ताह को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस सप्ताह के आखिरी में चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत होगी। इस दौरान मां दुर्गा के 09 रूपों की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत भी किया जाता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में मार्च के महीने का अधिक महत्व है, क्योंकि इस माह में पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2025) और चैत्र नवरात्र समेत व्रत एवं पर्व मनाए जाते हैं। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सप्ताह में पड़ने व्रत-त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar 2025)के बारे में।
पापमोचनी एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त (Papmochani Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 मार्च को सुबह 05 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन अगले दिन यानी 26 मार्च को देर रात 03 बजकर 45 मिनट पर होगा। इस प्रकार 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी व्रत किया जाएगा और 26 मार्च को व्रत का पारण किया जाएगा।
प्रदोष व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 Date Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 27 मार्च को देर रात को 01 बजकर 42 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 27 मार्च को रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में 27 मार्च को प्रदोष व्रत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: जीवन में चाहते हैं सभी सुखों की प्राप्ति, तो शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें
शनि अमावस्या 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Shani Amavasya 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग अनुसार, चैत्र अमावस्या तिथि की शुरुआत 28 मार्च को रात 07 बजकर 55 मिनट पर होगी। वहीं, तिथि का समापन 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर होगा। इस प्रकार 29 मार्च को शनि अमावस्या मनाई जाएगी। इसे शनिश्चरी अमावस्या भी कहा जाता है। इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी है, लेकिन यह ग्रहण भारत में मान्य नहीं होग। इसके अलावा इसी दिन शनि अपनी चाल में बदलाव कर मीन राशि में गोचर करेंगे।
चैत्र नवरात्र 2025 डेट (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। इस प्रकार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होगी। इसी दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: Papmochani Ekadashi: 25 और 26 मार्च, दो दिन क्यों मनाई जा रही पापमोचनी एकादशी, जहां जानें कारण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्नमाध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।