Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Festival List 2025: कब है पापमोचनी एकादशी-चैत्र नवरात्र? यहां पढ़िए व्रत-त्योहारों की लिस्ट

    हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र पहला महीना होता है। इस माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र माह में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व भी मनाए जाते हैं जिनका विशेष महत्व है। आइए जानते हैं इस माह के व्रत और त्योहार (Chaitra Festival List 2025) की डेट के बारे में।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 15 Mar 2025 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    Chaitra Festival List 2025: चैत्र माह में होती है नवरात्र की शुरुआत

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। फाल्गुन माह के समापन के बाद अब चैत्र (Chaitra Festival calendar 202) के महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने में मां दुर्गा, भगवान श्रीराम और सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही विशेष चीजों का दान करना शुभ माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र माह के नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) में मां दुर्गा की उपासना और व्रत करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं।

    चैत्र महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत (Chaitra Vrat List 2025) और पर्व मनाए जाते हैं। जैसे- भालचद्र संकष्टी चतुर्थी, शीतला सप्तमी, पापमोचनी एकादशी और चैत्र नवरात्र आदि। इन सभी पर्व का विशेष महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में।  

    चैत्र माह 2025 डेट (Chaitra Month 2025 Start and End Date)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुरुआत आज यानी 15 मार्च से हो गई है। वहीं, इस माह का समापन अगले महीने यानी 12 अप्रैल को होगा।

    यह भी पढ़ें: Chaitra Month 2025: तुलसी के इन उपायों से फूल की तरह खिलेगी किस्मत, खुशियों से भर जाएगा जीवन

    चैत्र माह 2025 के व्रत-त्योहार की लिस्ट (Chaitra Vrat Month 2025 Tyohar 2025)

    • 15 मार्च - चैत्र माह की शुरुआत होगी।  
    • 16 मार्च - होली भाई दूज
    • 17 मार्च - भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी और छत्रपति शिवाजी जयंती
    • 19 मार्च - रंग पंचमी
    • 22 मार्च - शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
    • 25 मार्च - पापमोचनी एकादशी
    • 27 मार्च - प्रदोष व्रत
    • 29 मार्च - चैत्र अमावस्या और सूर्य ग्रहण
    • 30 मार्च - हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरुआत। इसी दिन गुड़ी पड़वा भी है।
    • 31 मार्च- गणगौर पूजा।
    • 01 अप्रैल- मासिक कार्तिगाई और  विनायक चतुर्थी  
    • 02 अप्रैल - लक्ष्मी पञ्चमी
    • 03 अप्रैल - यमुना छठ, रोहिणी व्रत और स्कन्द षष्ठी
    • 05 अप्रैल - मासिक दुर्गाष्टमी
    • 06 अप्रैल - राम नवमी और स्वामीनारायण जयंती
    • 08 अप्रैल  - कामदा एकादशी
    • 09 अप्रैल - वामन द्वादशी
    • 10 अप्रैल - महावीर स्वामी जयन्ती, प्रदोष व्रत
    • 12 अप्रैल - हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा

    चैत्र नवरात्र 2025 डेट (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)

    पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर पर होगी और  30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर तिथि समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्र  की शुरुआत 30 मार्च से होगी और समापन 07 अप्रैल को होगा।

    यह भी पढ़ें: Chaitra Ekadashi 2025: चैत्र माह में कब है पापमोचनी और कामदा एकादशी? अभी नोट करें शुभ मुहूर्त

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।