Weekly Vrat Tyohar 07 To 13 April 2025: कब है कामदा एकादशी और हनुमान जन्मोत्सव? जानें व्रत की सही डेट
अप्रैल के महीने में कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2025) व्रत किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस व्रत को करने से साधक को जीवन के सभी पापों से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में (Weekly Vrat Tyohar 2025) कौन-से व्रत और पर्व मनाए जाएंगे?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अब जल्द ही नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक दृष्टि से अप्रैल के इस सप्ताह को बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस माह में कामदा एकादशी (Kab Hai Kamada Ekadashi 2025), प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2025) और चैत्र पूर्णिमा समेत कई व्रत और पर्व मनाए जाएंगे, जिनका विशेष महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सप्ताह में पड़ने व्रत-त्योहारों (Weekly Vrat Tyohar 2025) की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
कामदा एकादशी 2025 डेट शुभ मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 अप्रैल को रात 08 बजे शुरू होगी और 08 अप्रैल को रात 09 बजकर 12 मिनट पर तिथि खत्म होगी। ऐसे में प्रकार से 08 अप्रैल (Kamada Ekadashi 2025 Kab hai) को कामदा एकादशी व्रत किया जाएगा। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि करने का विधान है। कामदा एकादशी का पारण 09 अप्रैल किया जाएगा। इस दिन व्रत का पारण का टाइम सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक है।
प्रदोष व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Guru Pradosh Vrat 2025 Date and Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 09 अप्रैल को रात 10 बजकर 55 मिनट से होगी और 11 अप्रैल को रात 01 बजे तिथि का समापन होगा। ऐसे में 10 अप्रैल को प्रदोष व्रत किया जाएगा। प्रदोष व्रत के दिन महादेव की पूजा-अर्चना संध्याकाल में होती है। इसी दिन महावीर स्वामी जयंती (Mahavir Swami Jayanti 2025) भी है।
यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2025: 07 या 08 अप्रैल, कब है कामदा एकादशी? यहां देखें सही डेट और पारण टाइम
चैत्र पूर्णिमा 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Chaitra Purnima 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा की शुरुआत 12 अप्रैल को देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, तिथि 13 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसी दिन हनुमान जन्मोत्सव (hanuman janmotsav 2025) भी मनाया जाएगा।
कब से है वैशाख माह 2025 (Vaisakha Month 2025 Start Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख माह की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी। वहीं, इस माह का समापन 12 मई को होगा।
यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव के दिन घर लाएं ये चीजें, जीवन में नहीं सताएगा कोई डर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।