Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव के दिन घर लाएं ये चीजें, जीवन में नहीं सताएगा कोई डर
वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस पर्व के आने का भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन हनुमान जी विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही हनुमान जन्मोत्सव ( Hanuman Janmotsav 2025) के दिन कुछ चीजों को घर लाने से साधक की किस्मत चमक सकती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भक्त भगवान हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। जीवन के संकटों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी किया जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी उपासना करने से कारोबार में वृद्धि होती है और बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन कुछ विशेष चीजों को घर लाने से साधक पर हनुमान जी की कृपा बरसती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर घर किन चीजों का लाना शुभ होगा?
यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2025: किस दिन मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव? यहां दूर करें सही डेट का कन्फ्यूजन
हनुमान जन्मोत्सव 2025 शुभ मुहूर्त (Hanuman Janmotsav 2025 Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल को देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 13 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर तिथि खत्म होगी। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व 12 अप्रैल को मनाया जाएगा।
घर में सुख-शांति का होगा वास
अगर आप घर में सुख-शांति का वास चाहते हैं, तो हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर घर सिंदूर लाएं। इसके बाद बजरंगबली की पूजा-अर्चना करें और प्रभु को सिंदूर चढ़ाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होंगे और घर में सुख-शांति का आगमन होगा।
हनुमान की कृपा होगी प्राप्त
इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी का अस्त्र गदा भी ला सकते हैं। गदा को ताकत और जीत का प्रतीक माना जाता है। इसका प्रयोग प्रभु ने कई राक्षसों का संहार करने के लिए किया था। ऐसा माना जाता है कि गदा को घर लाने से परिवार के सदस्यों पर हनुमान की कृपा बनी रहती है।
नकारात्मक शक्तियां होंगी दूर
घर में उत्पन्न नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान ध्वज लाएं और उसे घर की छत पर लगाएं। मान्यता के अनुसार, घर पर हनुमान ध्वज लगाने से घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा। साथ ही परिवार के सदस्यों को जीवन में किसी संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2025 Date: 11 या 12 अप्रैल…हनुमान जन्मोत्सव कब है? यहां जानें सही डेट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।