Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Janmotsav 2025: अप्रैल के महीने में कब है हनुमान जन्मोत्सव, जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:24 AM (IST)

    माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर बजरंगबली की कृपा बनी रहती है उसके सभी कार्य सिद्ध होते हैं। हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए एक बहुत ही उत्तम दिन है। हनुमान जी को शिव जी का ही अवतार माना जाता है। हनुमान जी को अंजनी पुत्र बजरंगबली संकटमोचन हनुमान और पवनपुत्र हनुमान जैस कई नामों से जाना जाता है।

    Hero Image
    Hanuman Janmotsav 2025 कब है हनुमान जन्मोत्सव? (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस तिथि पर हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। हनुमान भक्तों के लिए यह पर्व बहुत ही खास महत्व रखता है। इस दिन पर खासतौर से मंदिरों में प्रातः काल से ही आध्यात्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2025 में यह पर्व कब मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान जन्मोत्सव शुभ मुहूर्त (Hanuman Janmotsav shubh muhurat)

    चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 12 अप्रैल को प्रातः 03 बजकर 21 मिनट पर हो रहा है। वहीं इसतिथि का समापन 13 अप्रैल को प्रातः 05 बजकर 51 मिनट पर होगा। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व (Hanuman Janmotsav Date 2025) शनिवार, 12 अप्रैल को मनाया जाएगा

    हनुमान जी की पूजा विधि (hanuman Janmotsav puja vidhi)

    हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद बजरंगबली जी का ध्यान करें। इस दिन हनुमान मंदिर जाकर पवनपुत्र हनुमान के चरणों में सिंदूर अर्पित करें या फिर आप चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर भी हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं। इसी के साथ आप उन्हें सिंदूरी रंग का लंगोट, मीठे पान का बीड़ा आदि भी अर्पित कर सकते हैं।

    साथ ही हनुमान जी की पूजा में चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें गुड़ व चने का भोग लगाएं। अंत में हनुमान जी के मंत्रों का जप और हनुमान चालीसा का पाठ करें व आरती करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साधक के सभी संकट हर लेते हैं।

    (Picture Credit: Freepik)

    यह भी पढ़ें - Hanuman Chalisa: रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ, बनेंगे सारे बिगड़े काम

    हनुमान जी के मंत्र -

    • ॐ ​हं हनुमते नम:
    • ॐ ​नोम भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
    • ॐ ​हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
    • ओम नमो भगवते हनुमते नम:
    • ॐ ​हं पवननंदनाय स्वाहा
    • ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा

    यह भी पढ़ें - Rang Panchami 2025 Date: 19 या 20 मार्च, कब है रंग पंचमी? यहां दूर करें डेट की कन्फ्यूजन

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।