Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swaminarayan Jayanti 2024 Date: अप्रैल में कब है स्वामीनारायण जयंती? जानें पूजा विधि और महत्व

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 11:08 AM (IST)

    हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर स्वामीनारायण जयंती (Swaminarayan Jayanti 2024) मनाई जाती है। इस दिन को स्वामीनारायण समुदाय के लोग भक्ति और बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर भगवान स्वामीनारायण की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसे में चलिए जानते हैं स्वामीनारायण जयंती डेट पूजा विधि और महत्व के बारे में।

    Hero Image
    Swaminarayan Jayanti 2024 Date: अप्रैल में कब है स्वामीनारायण जयंती? जानें पूजा विधि और महत्व

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Swaminarayan Jayanti 2024 Date: हर साल भगवान स्वामीनारायण के जन्मदिवस के रूप में स्वामीनारायण जयंती मनाई जाती है। साथ ही इसी दिन राम नवमी का भी पर्व मनाया जाता है। धर्मग्रंथों की मानें तो श्री स्वामीनारायण ने उत्तर भारत के छप्पय गांव में खुद को प्रकट किया था। वह भगवान विष्णु के अवतार और हिंदू धर्म के प्रमुख संत थे। इस अवसर पर भगवान स्वामीनारायण की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसे में चलिए जानते हैं स्वामीनारायण जयंती डेट, पूजा विधि और महत्व के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Ram Navami 2024: राम नवमी पर भगवान श्रीराम को इन विशेष चीजों का लगाएं भोग, दरिद्रता से मिलेगा छुटकारा

    कब है स्वामीनारायण जयंती 2024 (Swaminarayan Jayanti 2024 Date)

    चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर स्वामीनारायण जयंती मनाई जाती है। स्वामीनारायण जयंती आज यानी 17 अप्रैल को है। इस दिन को स्वामीनारायण समुदाय के लोग भक्ति और बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं।

    स्वामीनारायण जयंती पूजा विधि (Swaminarayan Jayanti Puja Vidhi)

    • स्वामीनारायण जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता और भगवान स्वामीनारायण के ध्यान से करें।
    • इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र कपड़े धारण करें।
    • अब भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति को सजाएं और उन्हें विराजमान करें।
    • इसके पश्चात भगवान स्वामीनारायण को चावल, कुमकुम और फल अर्पित करें।
    • देशी घी का दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करें
    • जीवन में सुख और शांति के लिए प्रार्थना करें।
    • अंत में विशेष चीजों का भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का वितरण करें और खुद भी ग्रहण करें।

    स्वामी नारायण जयंती का महत्व  (Swaminarayan Jayanti Significance)

    भगवान स्वामीनारायण ने जीवन में सदैव सत्य और अहिंसा के नियमों का पालन किया। मान्यता है कि भगवान स्वामीनारायण की मां भक्ति माता उनके घनश्याम के नाम से पुकारती थीं और उनके पिता भगवान स्वामीनारायण को धर्मदेव कहा करते थे।

    यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Day 9: चैत्र नवरात्र के नौवें दिन रवि योग समेत बन रहे हैं ये 4 शुभ संयोग


    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    (Pic Credit instagram- jay_swaminarayan_18_)