Move to Jagran APP

Ram Navami 2024: भगवान श्रीराम की पूजा करते समय जरूर करें ये आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति

Ram Navami 2024 धार्मिक मत है कि भगवान श्रीराम की पूजा-उपासना करने से साधक को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। भगवान श्रीराम के शरणागत होने के चलते वानर राज सुग्रीव को राजसिंहासन प्राप्त हुआ। वहीं विभीषण को भी लंका नरेश बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जबकि भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को अमरता का वरदान प्राप्त हुआ।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarPublished: Wed, 17 Apr 2024 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 08:00 AM (IST)
Ram Navami 2024: भगवान श्रीराम की पूजा करते समय जरूर करें ये आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति
Ram Navami 2024: भगवान श्रीराम की पूजा करते समय जरूर करें ये आरती, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ram Navami 2024: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर राम नवमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा-उपासना की जाती है। इस वर्ष यह त्योहार 17 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष पर अयोध्या स्थित राम मंदिर में भव्य पूजा का आयोजन किया गया है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि त्रेता काल में भगवान श्रीराम का अवतरण चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को हुआ था। अतः इस तिथि पर हर वर्ष राम नवमी मनाई जाती है।

loksabha election banner

धार्मिक मत है कि भगवान श्रीराम की पूजा-उपासना करने से साधक को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। भगवान श्रीराम के शरणागत होने के चलते वानर राज सुग्रीव को राजसिंहासन प्राप्त हुआ। वहीं, विभीषण को भी लंका नरेश बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जबकि, भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को अमरता का वरदान प्राप्त हुआ। अगर आप भी भगवान श्रीराम की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो विधिपूर्वक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा करें। साथ ही पूजा के अंत में ये आरती (RamJi Aarti in Hindi) अवश्य करें।

यह भी पढ़ें: इस दिन से बांके बिहारी जी श्रद्धालुओं को फूलबंगला में देंगे दर्शन, जानें इसकी खासियत

1. आरती (RamJi Aarti)

आरती कीजै रामचंद्र जी की ।

हरि हरि दुष्ट दलन सीतापति जी की ।।

पहली आरती पुष्पन की माला ।

काली नागनाथ लाए गोपाला ।।

दूसरी आरती देवकी नंदन ।

भक्त उभारण कंस निकंदन ।।

तीसरी आरती त्रिभुवन मन मोहे ।

रतन सिंहासन सीताराम जी सोहे ।।

चौथी आरती चहुं युग पूजा ।

देव निरंजन स्वामी और न दूजा ।।

पांचवी आरती राम को भावे ।

राम जी का यश नामदेव जी गावे।।

2. आरती (Ram Ji Ki Aarti)

आरती कीजै श्री रघुवर जी की,

सत् चित् आनन्द शिव सुन्दर की।

दशरथ तनय कौशल्या नन्दन,

सुर मुनि रक्षक दैत्य निकन्दन।

अनुगत भक्त भक्त उर चन्दन,

मर्यादा पुरुषोतम वर की।

आरती कीजै श्री रघुवर जी की…

निर्गुण सगुण अनूप रूप निधि,

सकल लोक वन्दित विभिन्न विधि।

हरण शोक-भय दायक नव निधि,

माया रहित दिव्य नर वर की।

आरती कीजै श्री रघुवर जी की…

जानकी पति सुर अधिपति जगपति,

अखिल लोक पालक त्रिलोक गति।

विश्व वन्द्य अवन्ह अमित गति,

एक मात्र गति सचराचर की।

आरती कीजै श्री रघुवर जी की…

शरणागत वत्सल व्रतधारी,

भक्त कल्प तरुवर असुरारी।

नाम लेत जग पावनकारी,

वानर सखा दीन दुख हर की।

आरती कीजै श्री रघुवर जी की…

3. आरती

श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन,

हरण भवभय दारुणम्।

नव कंज लोचन, कंज मुख

कर कंज पद कंजारुणम्॥

श्री रामचन्द्र कृपालु...

कन्दर्प अगणित अमित छवि,

नव नील नीरद सुन्दरम्।

पट पीत मानहुं तड़ित रूचि-शुचि

नौमि जनक सुतावरम्॥

श्री रामचन्द्र कृपालु...

भजु दीनबंधु दिनेश दानव

दैत्य वंश निकन्दनम्।

रघुनन्द आनन्द कन्द कौशल

चन्द्र दशरथ नन्द्नम्॥

श्री रामचन्द्र कृपालु...

सिर मुकुट कुंडल तिलक चारू

उदारु अंग विभूषणम्।

आजानुभुज शर चाप-धर,

संग्राम जित खरदूषणम्॥

श्री रामचन्द्र कृपालु...

इति वदति तुलसीदास,

शंकर शेष मुनि मन रंजनम्।

मम ह्रदय कंज निवास कुरु,

कामादि खल दल गंजनम्॥

श्री रामचन्द्र कृपालु...

मन जाहि राचेऊ मिलहि सो वर

सहज सुन्दर सांवरो।

करुणा निधान सुजान शील

सनेह जानत रावरो॥

श्री रामचन्द्र कृपालु...

यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए मंगलवार को जरूर करें ये 4 उपाय, सभी संकटों से मिलेगी निजात

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.