Move to Jagran APP

Happy Ram Navami Wishes 2024: इन संदेश के जरिए प्रियजनों को कहें हैप्पी राम नवमी, भेजें ये भक्तिमय मैसेज

Ram Navami 2024 Wishes चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर दिन भगवान श्री राम धरती पर अवतरित हुए थे। इसलिए इस दिन को राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार राम नवमी आज यानी 17 अप्रैल को है। इस खास मौके पर भगवान श्री राम की पूजा की जाती है। साथ ही मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Published: Wed, 17 Apr 2024 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 07:00 AM (IST)
Happy Ram Navami Wishes 2024: इन संदेश के जरिए प्रियजनों को कहें हैप्पी राम नवमी, भेजें ये भक्तिमय मैसेज
Happy Ram Navami Wishes 2024: इन संदेश के जरिए प्रियजनों को कहें हैप्पी राम नवमी, भेजें ये भक्तिमय मैसेज

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ram Navami Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राम नवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसी वजह से इसे राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर भगवान श्री राम जी की पूजा की जाती है। साथ ही मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं राम नवमी के शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों आदि को भेजकर पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2024 Upay: धन में चाहते हैं अपार वृद्धि, तो राम नवमी पर करें ये चमत्कारी उपाय

राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Ram Navami 2024 Wishes in Hindi)

1. राम नाम का जो महत्व न जाने,

वो अज्ञानी और अभागा है,

जिसके दिल में राम बसे हैं,

वो सुखमय जीवन पाया है।

राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

2. श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन

हरण भवभय दारुणाम

नवकंज लोचन, कंज मुख कर

कंज, पद कंजारुणम।

राम नवमी की हार्दिक बधाई

3. आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,

जैसे संत सौम्य है रामजी,

वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,

राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

4. जिनका अयोध्या है धाम

रघुनंदन जो करते पूरे काज

उनको हम करते हैं प्रणाम

शुभ राम नवमी 2024

5. सजा हे दरबार,एक ज्योति जगमगाई है, सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है.

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

6. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम,

मैं तुमसे क्या मांगू,

ओ जगत के स्वामी,

ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू.

राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाए

7. सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माता को

बने उस माता के चरणो की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल

महानवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2024: इन मंत्रों के जप से करें भगवान श्रीराम को प्रसन्न, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.