Shattila Ekadashi 2025 Daan: षटतिला एकादशी पर करें इन 4 चीजों का दान, होगा लाभ ही लाभ
हिंदू धर्म में षटतिला एकादशी का व्रत बेहद फलदायी माना जाता है। साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं जिसमें सभी एकादशी का अपना एक खास महत्व है। इस साल माघ माह की एकादशी 25 जनवरी को मनाई जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि इसका उपवास (Shattila Ekadashi 2025 Daan) रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। षटतिला एकादशी तिथि को विष्णु जी के पूजन के लिए अति उत्तम माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी हर महीने शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाई जाती है, ऐसी मान्यता है कि जो इस तिथि (Shattila Ekadashi 2025) पर कठिन व्रत रखते हैं और विधिपूर्वक आराधना करते हैं, उन्हें विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही जीवन के हर संकट से छुटकारा मिलता है।
कहा जाता है कि इस दिन दान करने से घर में बरकत का वास रहता है, तो चलिए यहां जानते हैं कि इस तिथि पर क्या दान करना शुभ माना जाता है?
षटतिला एकादशी पर करें ये दान (Shattila Ekadashi 2025 Daan)
तिल - षटतिला एकादशी पर तिल का दान करना बेहद ही विशेष माना जाता है। इस दिन (Shattila Ekadashi Daan Vidhi) तिल का दान करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है। साथ ही जीवन में आने वाली मुश्किलों से छुटकारा मिलता है।
गर्म कपड़े - इस तिथि गर्म कपड़े का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
अनाज - इस दिन गरीबों को अनाज का दान करना सबसे पुण्य का काम माना जाता है। कहते हैं कि इससे अन्न और धन दोनों में बरकत मिलती है।
धन - इस शुभ तिथि पर धन का दान करने से सुख और समृद्धि में अपार वृद्धि होती है। इसके साथ ही समाज में यश बढ़ता है।
यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2025: कब से शुरू है माघ गुप्त नवरात्र? नोट करें कलश स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि
षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त (Shattila Ekadashi Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 24 जनवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में कोई भी तिथि सूर्योदय के बाद मान्य होती है। इसलिए 25 जनवरी को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: किसके उपासक होते हैं अघोरी और नागा साधु? ऐसा होता है जीवन
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।