Shaligram Puja: नहीं हो पा रही शालिग्राम की पूजा, तो अशुभ परिणामों से बचने के लिए करें ये काम
शास्त्रों में शालिग्राम जी को भगवान विष्णु का स्वरूप बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि शालिग्राम जी को घर में स्थापित करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना विधिवत रूप से शालिग्राम जी का पूजन नहीं कर पा रहे हैं तो ये कार्य कर सकते हैं ताकि आपको इसके अशुभ परिणाम न मिलें।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में शालिग्राम को बहुत ही पूजनीय माना गया है। कई हिंदू घरों में नियमित रूप से शालिग्राम की पूजा की जाती है। माना जाता है कि शालिग्राम जी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। विष्णु पुराण में वर्णन मिलता है कि जिस घर में शालिग्राम स्थापित होते हैं, वह घर किसी तीर्थ स्थान से कम नहीं है। लेकिन इनके पूजन के दौरान कई बातों का ख्याल रखा जाना जरूरी है, तभी आपकी पूजा सफल मानी जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
यदि आपके घर में शालिग्राम स्थापित हैं, तो उनकी नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। कोशिश करें कि पूजा का क्रम न टूटे। पूजा के दौरान पवित्रता स्वच्छता और का विशेष रूप से ध्यान रखें। शालिग्राम को हमेशा तुलसी के पौधे के पास ही रखना चाहिए। घर में एक से ज्यादा शालिग्राम भी न रखें, वरना आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपके घर में शालिग्राम जी स्थापित हैं, तो घर में मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
करें ये काम
यदि आपके लिए रोजाना शालिग्राम जी की पूजा करना संभव नहीं है, तो इसके लिए तो अशुभ परिणामों से बचने के लिए आप क्षमा मांगते हुए शालिग्राम जी को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर सकते हैं। इसी तरह अगर आपके घर में एक से अधिक शालिग्राम हैं, तो आप उन्हें भी इसी तरह अतिरिक्त शालिग्राम शिला को नदी में प्रवाहित कर सकते हैं। ऐसा करने से आप दोष से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर में घड़ी लगाते समय वास्तु के इन नियमों का जरूर करें पालन, कभी नहीं रुकेगी तरक्की
न करें ये गलतियां
कभी भी शालिग्राम को किसी से उपहार के तौर पर नहीं लेना चाहिए। ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। इसी के साथ शालिग्राम की पूजा में कभी भी सफेद अक्षत अर्पित न करें। इन बातों का ध्यान रखने से आप बुरे परिणामों से बचे रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Shaligram Puja: शालिग्राम जी की उपस्थिति से तीर्थ बन जाता है घर, पूजा में जरूर करें इस मंत्र का जाप
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।