Sawan 2025: सावन आने से पहले भोलेनाथ को इस तरह करें प्रसन्न, जीवनभर मिलेंगे शुभ परिणाम
हिंदू धर्म में सावन को एक बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है जो पूर्ण रूप से भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है। आप सावन की शुरुआत से पहले ही शिव जी की कृपा प्राप्ति के लिए रोजाना इस तरह पूजा कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही सावन की शुरुआत होने जा रही है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार पांचवा महीना होता है। इस माह में मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस माह की शुरुआत से पहले ही आप किस तरह भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं, ताकि आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकें।
कब से शुरू हो रहा है सावन
इस बार सावन की शुरुआत 11 जुलाई से होने जा रही है। वहीं, इस माह का समापन 09 अगस्त को होगा। इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। सावन सोमवार के दिन व्रत करने का विशेष महत्व माना गया है। सावन सोमवार का व्रत करने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
इस तरह करें शिव जी की पूजा
आप रोजाना पूजा के दौरान घर पर ही या फिर मंदिर जाकर शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं। इसके लिए पहले स्नान करके साफ कपड़े पहनें। इसके बाद सूर्य को जल अर्पित करें। शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, शक्कर और घी से अभिषेक करें।
इस दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करते रहें। अंत में शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करें और दीपक जलाकर शिव जी की आरती करें। रोजाना इस तरह शिव जी की पूजा करने से आपके ऊपर महादेव का दिव्य आशीर्वाद बना रहता है।
यह भी पढ़ें - Shri Rudranath Temple: इस मंदिर में महादेव के मुख की होती है पूजा, पांडवों से है खास संबंध
करें इन मंत्रों का जाप
रोजान पूजा के दौरान खासकर सोमवार के दिन आपको शिव जी के इन मंत्रों का जप करना चाहिए। इससे शिव जी का आशीर्वाद मिलता है और साधक पर शिव जी की असीम कृपा बनी रहती है। इसी के साथ आपको पूजा के दौरान शिव चालीसा का पाठ करने से भी काफी लाभ मिल सकते हैं।
1. शिव जी का मूल मंत्र - ॐ नमः शिवाय॥
2. महामृत्युंजय मंत्र -
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
3. रूद्र मंत्र - ॐ नमो भगवते रूद्राय।
4. रूद्र गायत्री मंत्र - ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
यह भी पढ़ें - Jaladhari Mahadev Temple: प्रकृति स्वयं करती है महादेव का अभिषेक, पूरी होती है हर मुराद
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।