Samudrik Shastra: बुध पर्वत पर तिल खूब दिलाता है पैसा, लेकिन बढ़ा देता है खर्चा भी
हस्तरेखा के आधार पर भविष्य के संकेतों के बारे में बताया जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, बुध पर्वत पर तिल होना (mole meaning on mercury mount) कुछ मायनों में अच्छा संकेत नहीं देता है। आइए जानते हैं कैसी होती है इन लोगों की पर्सनैलिटी और उन्हें क्या करने चाहिए उपाय।

बिजनेस से जुड़े जातकों को जीवन में एक बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बुध ज्योतिष में राजकुमार है। इसलिए ऐसे लोगों का जीवन राजकुमार की तरह होता है। बुध पर्वत हथेली में सबसे छोटी उंगली के ठीक नीचे होता है। बुध पर्वत पर तिल (fortune signs in Samudrik Shastra) वाले लोगों को जीवन में धन संपत्ति की कोई कमी नहीं होती है।
बुध पर्वत का तिल मुट्ठी बंद करने पर हथेली के बीच में आ जाता है। इसलिए ऐसे लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं। मगर इसके साथ ही उनके खर्च भी अनाप-शनाप होते हैं। बिजनेस से जुड़े जातकों के हाथ पर यदि बुध पर्वत पर तिल है, तो उन्हें जीवन में एक न एक बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

भरोसे के लायक नहीं होते हैं
ज्योतिष में बुध को राजकुमार माना जाता है। राजकुमार जो आगे चलकर राजा बनना चाहता है। लिहाजा, ऐसे लोग बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं। जिस चीज को यह चाहते हैं, उसे हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता।
ऐसी कमियां होती हैं
अगर ऐसे इंसानों के नकारात्मक पक्ष की बात करें, तो यह ज्यादा ईमानदार नहीं होते हैं। लिहाजा इन पर भरोसा करना घातक साबित हो सकता है। इनके अंदर मैनिपुलेटिव टेंडेंसी होती है। यानी यह बातों को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर पेश कर सकते हैं। लिहाजा, कई मौकों पर ये अपना काम तो निकाल लेते हैं।
मगर, इसकी वजह से ऐसे लोगों के मान-सम्मान में कमी भी आ जाती है। ऐसे लोग वित्तीय रूप से जोखिम उठाने से भी पीछे नहीं रहते हैं। इसलिए कई बार घाटे का सौदा भी कर लेते हैं। रिलेशनशिप के मामले में इनको कई बार चैलेंज का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- मिथुन राशि में 9 जुलाई को उदित हो रहे हैं देवगुरु बृहस्पति, जानिए किन राशियों की चमकेगी किस्मत
पॉजिटिव चीजें भी होती हैं
अगर इनके सकारात्मक पक्ष की बात करें, तो बुध पर्वत पर तिल बताता है कि व्यक्ति की कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी हैं। वह बौद्धिक रूप से बहुत ही मजबूत है। व्यापार करने में खासतौर पर ऐसे लोग बहुत सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मगर, जरूरत से ज्यादा लालच या ओवरकॉन्फिडेंस कभी-कभी बहुत भारी पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: चंद्र पर्वत पर तिल मानसिक परेशानी और बेचैनी का देता है संकेत, जानिए क्या उपाय करें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।