August 2025 festival List: कब है रक्षा बंधन और गणेश चतुर्थी? यहां नोट करें अगस्त महीने के व्रत-त्योहार
सनातन धर्म में भाद्रपद महीने (Raksha Bandhan 2025 date) का खास महत्व है। इस महीने में भगवान कृष्ण और गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही दही हंडी का पर्व मनाया जाता है। राधा अष्टमी के दिन व्रत करने से साधक की हर एक मनोकामना पूरी होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है। यह महीना बेहद खास होता है। इस महीने में कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। इनमें सावन सोमावार, पुत्रदा एकादशी, हरितालिका तीज, रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा, कृष्ण जन्माष्टमी, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, गणेश चतुर्थी और राधा अष्टमी प्रमुख हैं। इसके अलावा, अजा एकादशी, त्रयोदशी व्रत, कालाष्टमी समेत कई प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। आइए, अगस्त महीने में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे में जानते हैं-
यह भी पढ़ें- आ रहा है रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों को भाई गिफ्ट में न दें ये उपहार
व्रत-त्योहार सूची (August 2025 festival list)
- 01 अगस्त को मासिक दुर्गा अष्टमी है। यह पर्व हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा की जाती है।
- 04 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार है। इस शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाती है।
- 05 अगस्त को सावन माह का अंतिम मंगला गौरी व्रत है। इस शुभ अवसर पर मां पार्वती की पूजा की जाती है।
- 05 अगस्त को पुत्रदा एकादशी है। यह पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है।
- 06 अगस्त को सावन माह का अंतिम प्रदोष व्रत है। यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है।
- 08 अगस्त को सावन माह का वरलक्ष्मी व्रत है।
- 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा है। इस दिन राखी (Raksha Bandhan 2025 date) का त्योहार मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।
- 12 अगस्त को संकष्टी चतुर्थी है। साथ ही कजरी तीज का पर्व भी मनाया जाता है।
- 14 अगस्त को बलराम जयंती है।
- 15 अगस्त को जन्माष्टमी है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
- 16 अगस्त को दही हांडी है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के अगले दि को मनाया जाता है।
- 17 अगस्त को सिंह संक्रांति है। इस दिन आत्मा के कारक सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हैं। संक्रांति तिथि पर गंगा स्नान किया जाता है।
- 19 अगस्त को अजा एकादशी है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन व्रत रख लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है।
- 20 अगस्त को प्रदोष व्रत (कृष्ण) है। इस शुभ अवसर पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है।
- 21 अगस्त को मासिक शिवरात्रि है। यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।
- 23 अगस्त को भाद्रपद अमावस्या है।
- 25 अगस्त वराह जयंती है।
- 26 अगस्त को हरतालिका तीज है।
- 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
- 28 अगस्त को ऋषि पंचमी है।
- 31 अगस्त को राधा अष्टमी है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें- Ekadashi Vrat Kab Hai 2025: अगस्त महीने में कब-कब है एकादशी? नोट करें व्रत का दिन और शुभ मुहूर्त
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।