Gomed gemstone Benefits: राहु का रत्न है गोमेद, सूट करे तो छप्पर फाड़कर देता है पैसा और सुख
Gomed gemstone Benefits भारतीय ज्योतिष में राहु को अशुभ ग्रह माना जाता है लेकिन राहुदेव प्रसन्न होने पर धन और समृद्धि देते हैं। राहु के रत्न गोमेद को पहनने से पहले कुंडली की जांच करवानी चाहिए। गोमेद पहनने से धन सफलता और प्रतिष्ठा मिलती है मानसिक तनाव कम होता है और भावनात्मक मजबूती आती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Gomed gemstone Benefits: भारतीय ज्योतिष में राहु को आमतौर पर अशुभ ग्रह माना जाता है, जो जीवन में भ्रम, मानसिक तनाव और अस्थिरता लाने का जिम्मेदार होता है। मगर, सभी के लिए यह सही नहीं है। जिन लोगों से राहुदेव प्रसन्न हो जाते हैं, उन्हें इतना धन, सुख, समृद्धि (Gomed gemstone wealth and prosperity) देते हैं कि वो संभाल नहीं पाते हैं।
सूर्य को अगर राजा और मंगल को मंत्री माना जाता है, तो राहु और केतु सेना के कारक हैं। राहु के पास सिर्फ मुंह है नीचे का धड़ नहीं है। उसका मुंह खुला हुआ है। वह भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए उतावला रहता है। इसी वजह से जब राहु अशुभता के परिणाम दिखता है, तो कितना अशुभ करता है यह भी वह नहीं देखता।
इसी तरह से जब वह कुंडली में राहु शुभ स्थिति में हो, तो उसको पता नहीं होता कि वह क्या देता है और कितना देता है। दोनों ही स्थितियों में नतीजे अचानक सामने आते हैं। लिहाजा, राहु के रत्न गोमेद (Rahu gemstone) को पहनने से पहले अपनी कुंडली की किसी अच्छे ज्योतिषी को दिखा जरूर लें।
गोमेद पहनने से होते हैं ये लाभ
गोमेद पहनने से (Gomed gemstone for success) व्यक्ति को धन, सफलता, प्रतिष्ठा और समृद्धि मिलती है। यह मानसिक तनाव को कम करने और भावनात्मक रूप से इंसान को मजबूत बनाता है। इसे पहनने से व्यक्ति को अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है और राहु के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।
गोमेद कब और कैसे पहनें
चांदी या अष्टधातु की अंगूठी में जड़वाकर गोमेद पहनने से पहले इसकी शुद्धि करनी चाहिए। गंगाजल, शहद और कच्चे दूध से पहले गोमेद रत्न की शुद्धि करें। इसके बाद धूप का धुंआ दिखाते हुए ऊँ रां राहवे नमः मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें- Ramayan: शूर्पणखा के अलावा कौन करना चाहता था श्रीराम से शादी, जानते हैं प्रस्ताव पर क्या मिला आश्वासन
गोमेद को राहु के नक्षत्र आर्द्रा, शतभिषा और स्वाति नक्षत्र में शनिवार के दिन कनिष्का अंगुली में पहनना चाहिए। जिन लोगों की कुंडली में उच्च स्थान में राहु हैं, वो ये रत्न पहन सकते हैं। मिथुन, मकर, कुंभ, वृषभ और तुला राशि के जातकों को यह रत्न विशेष लाभ देता है।
किसे नहीं पहनना चाहिए
मेष, कर्क, सिंह, और मीन राशि के जातकों को गोमेद नहीं पहनना चाहिए। इसके आलावा इस रत्न को सूर्य, चंद्रमा और मंगल के रत्नों जैसे माणिक्य, मोती और मूंगा के साथ नहीं पहनना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Shami Tree Upay: शमी के पेड़ के नीचे जलाएं तिल के तेल का दीपक, शनि की पीड़ा और निगेटिविटी होगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।