Pausha Putrada Ekadashi 2025: एकादशी पर न खाएं ये चीजें, बन सकते हैं पाप के भागीदार
पौष पुत्रदा एकादशी का दिन बहुत ही विशेष माना जाता है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। इस तिथि पर भक्त व्रत रखते हैं और विधिवत पूजा करते हैं। वहीं इस दिन (Pausha Putrada Ekadashi 2025) जो लोग व्रत रख रहे हैं उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए जिससे व्रत पूरा हो सके। इस साल यह एकादशी 10 जनवरी को मनाई जाएगी।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान विष्णु को खुश करने के लिए पौष पुत्रदा एकादशी का दिन बहुत अच्छा माना जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और विभन्न पूजा अनुष्ठान का पालन करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस व्रत को रखते हैं उनपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। साथ ही संतान से जुड़ी सभी मुश्किलें दूर होती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 10 जनवरी, 2025 को मनाई जा रही है। वहीं, जो भक्त इस दिन कठिन व्रत (Pausha Putrada Ekadashi Fasting Rules) का पालन कर रहे हैं, उन्हें कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना चाहिए, तो आइए यहां जानते हैं।
पौष पुत्रदा एकादशी पर क्या खा सकते हैं? (Pausha Putrada Ekadashi 2025 Vrat Me Kya Khana Chahiye)
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पर जो साधक उपवास रख रहे हैं, वे दूध, दही, फल, शरबत, साबुदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, मिर्च सेंधा नमक, राजगीर का आटा आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं। वहीं, व्रती इस बात का ध्यान दें कि नारायण की पूजा के बाद ही कुछ खाएं। साथ ही प्रसाद बनाते समय पवित्रता का विशेष ध्यान दें, जिससे व्रत सफलता के साथ पूरा हो सके।
पौष पुत्रदा एकादशी पर न खाएं ये चीजें (Foods To Avoid On Pausha Ekadashi)
अगर आप पौष पुत्रदा एकादशी पर व्रत कर रहे हैं, तो अपने भोजन का पूरा ध्यान दें, क्योंकि यह व्रत को सफल और असफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है। बता दें, व्रती को एकादशी व्रत के दिन अन्न खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस तिथि पर तामसिक भोजन जैस- मांस-मदिरा प्याज, लहसुन, मसाले, तेल आदि से भी दूर रहना चाहिए।
इसके साथ ही इस व्रत (Significance Of Pausha Putrada Ekadashi) पर चावल और नमक का सेवन करने से भी बचना चाहिए। ऐसे में अगर आप इस व्रत का पालन कर रहे हैं, तो इन चीजों का सेवन भूलकर भी न करें।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 04 January 2025: आज है शनिवार, नोट करें शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग
भोग लगाते समय करें इस मंत्र का जाप (Pausha Putrada Ekadashi 2025 Bhog Mantra)
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु को भोग चढ़ाते समय इस मंत्र ''त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।'' का जाप करें। इससे भोग तुरंत स्वीकार हो जाता है। इसके साथ ही जीवन में समृद्धि बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन जरूर करें छाया का दान, इन कार्यों से बनाएं दूरी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।