Pausha Putrada Ekadashi पर जरूर करें ये दान, होगा आर्थिक लाभ
पौष पुत्रदा एकादशी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। इस तिथि पर लोग व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं इस दिन दान-पुण्य (Pausha Putrada Ekadashi 2025 Daan) भी जरूर करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस साल यह एकादशी 10 जनवरी को मनाई जा रही है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पौष पुत्रदा एकादशी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह दिन पूरी तरह से भगवान विष्णु को समर्पित है। इस शुभ दिन पर भक्त पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। यह एकादशी पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल यह 10 जनवरी, 2025 को मनाई जा रही है, जो इस माह की पहली एकादशी भी है। मान्यता है कि इस दिन (Pausha Putrada Ekadashi 2025) दान-पुण्य करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। साथ ही धन में वृद्धि होती है, तो आइए इस दिन क्या दान करना अच्छा माना जाता है, उसके बारे में जानते हैं।
पौष पुत्रदा एकादशी पर करें ये दान (Pausha Putrada Ekadashi 2025 Daan)
चावल - इस दिन अन्न का दान करना भी बहुत अच्छा माना जाता है। अगर आप जीवन में किसी भी समस्या से परेशान हैं, तो आपको यह दान जरूर करना चाहिए। इससे घर की दरिद्रता का भी नाश होता है।
पीले वस्त्र - मान्यता है कि इस दिन पीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए, क्योंकि यह रंग श्री हरि को बेहद प्रिय है। कहते हैं कि इस तिथि पर वस्त्र का दान करने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
तुलसी पौधा - पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर तुलसी के पौधे का दान बेहद ही शुभ माना जाता है। इस दिन तुलसी के पौधे के दान से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। विशेष रूप से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा मनी प्लांट, शमी और केले के पौधे का भी दान कर सकते हैं।
पौष पुत्रदा एकादशी 2025 डेट और समय (Pausha Putrada Ekadashi 2025 Daan)
पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 09 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 10 जनवरी को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में इस बार एकादशी का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा। इसके साथ ही इसका पारण 11 जनवरी की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 21 मिनट के बीच होगा।
यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: नए साल में इस दिन रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत, इन बातों को न करें अनदेखा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।