Neem Karoli Baba: इन 4 बुरी आदतों के कारण नहीं मिलती कामयाबी, आज ही करें इनमें बदलाव
हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस उत्सव के लिए मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया जाता है। ऐसे में आइए इस अवसर पर आपको बताते हैं नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba Quotes) के विचार जिन्हें जीवन में अपनाने से सफलता मिल सकती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) देशभर में अधिक प्रसिद्ध हैं। उन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है। इसी वजह से रोजाना अधिक संख्या में उनके भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं और उनके दर्शनों का लाभ उठाते हैं। ऐसा माना जाता है कि नीम करौली बाबा के विचारों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को नया मार्गदर्शन मिलता है। साथ ही सभी कामों में सफलता मिलती है। बता दें, नीम करोली बाबा को नीब करौरी के नाम से भी जाना जाता है।
नीम करौली बाबा के अनुसार, कुछ बुरी आदतों के कारण जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही जीवन सफलता नहीं मिलती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो नीम करौली बाबा के द्वारा बताई गई बुरी आदतों को आज ही छोड़ दें। ऐसा माना जाता है कि उनके विचारों को अपनाने से कामयाबी हासिल होती है।
यह भी पढ़ें: ध्यान रखेंगे Neem Karoli Baba की ये सीख, तो कभी नहीं फैलाने पड़ेंगे दूसरों के सामने हाथ
गुस्से में आकर न लें कोई फैसला
नीम बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति जीवन में गुस्से में आकर कोई बड़ा फैसला लेता है। उसके काम कभी भी पूरे नहीं होते हैं। अगर आप भी गुस्से में कोई निर्णय लेते हैं,तो आज ही इस बुरी आदत में बदलाव करें। ऐसा करने से सभी काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे।
.jpg)
कभी न करें लालच
इसके अलावा नीम करोली बाबा ने बताया है कि व्यक्ति को कभी भी किसी चीज का लालच नहीं करना चाहिए। जीवन में मेहनत कर अपना जीवनयापन करें। ऐसा माना जाता है कि लालच करने से जीवन में कभी भी धन का सुख प्राप्त नहीं कर पाता है। साथ ही इस बुरी आदत की वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाता है।
जीवन की अशांति को करें दूर
नीम करोली बाबा ने बताया है कि अशांत रहने वाले व्यक्ति को सफलता प्राप्त नहीं होती है और सही फैसला नहीं ले पाते हैं। अगर आप भी अशांत रहते हैं, तो इस आदत में आज ही बदलाव करें।
इस तरह जीवन में मिलेगी कामयाबी
नीम करोली बाबा के अनुसार, घमंड करने वाले व्यक्ति को सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है, तो इसलिए किसी भी चीज का घमंड करने से बचना चाहिए। इस बुरी को दूर करने से लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनते हैं और जीवन में कामयाबी हासिल होती है।
यह भी पढ़ें: कब है कैंची धाम का स्थापन दिवस, जानिए नीम करोली बाबा से कैसे लगाएं अर्जी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।