आज है कैंची धाम का स्थापन दिवस, जानिए नीम करोली बाबा से कैसे लगाएं अर्जी
हर साल जून के महीने में कैंची धाम का स्थापना दिवस (Kainchi Dham foundation day) बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस उत्सव में अधिक संख्या में लोग श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस दौरान मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया जाता है। ऐसे आइए जानते हैं कि कब है कैंची धाम का स्थापना दिवस।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीम करोली बाबा के भक्त जून के महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योकि इस माह में कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। नीम करोली बाबा का आश्रम में उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। यहां दूर-दूर से भक्त अधिक संख्या में नीम करोली बाबा (Kainchi Dham visit guide) के दर्शनों के लिए आते हैं। नीम करोली बाबा को नीब करौरी के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें, कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस खास उत्सव में दूर-दूर से श्रद्धालु आश्रम पहुंचते हैं। इस दौरान बेहद भव्य नजारा देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं कि कैंची धाम स्थापना दिवस के दिन कैसे लगाएं नीम करोली बाबा से अर्जी।
कैंची धाम स्थापना दिवस 2025 डेट (Kainchi Dham Sthapna Diwas 2025 Date)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल की तरह इस वर्ष भी 15 जून यानी आज कैंची धाम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। ऐसा बताया जाता है कि नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba devotees tips) ने स्वयं कैंची धाम की प्रतिष्ठा के लिए 15 जून का दिन तय किया गया है। तभी से हर साल कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस बार 61वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
(Pic Credit- Instagram)
यह भी पढ़ें: ध्यान रखेंगे Neem Karoli Baba की ये सीख, तो कभी नहीं फैलाने पड़ेंगे दूसरों के सामने हाथ
नीम करौली बाबा से इस तरह लगाएं अर्जी (how to submit prayer at Kainchi Dham)
अगर आप कैंची धाम के स्थापना दिवस में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो घर बैठे ही नीम करौली बाबा से अर्जी लगाएं। कैंची धाम के स्थापना दिवस के दिन सुबह स्नान करने के बाद चौकी पर नीम करौली बाबा की तस्वीर को स्थापित करें। इसके बाद नीम करौली बाबा का ध्यान करें। इस दौरान नीम करौली बाबा के सामने सच्चे मन से अपनी इच्छा प्रकट करें। ऐसा माना जाता है कि नीम करौली बाबा से इस तरह से अर्जी लगाने से व्यक्ति की सभी मुरादें पूरी होती हैं। साथ ही नीम करौली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
नीम करोली बाबा को लगाएं इस चीज का भोग
इस दिन नीम करोली बाबा को मालपुए भोग लगाया जाता है, तो ऐसे में आप भी जरूर घर पर मालपुए बनाकर नीम करोली बाबा को भोग जरूर लगाएं।
इस मंत्र का करें जप
मैं हूं बुद्धि मलीन अति श्रद्धा भक्ति विहीन।
करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दिन।
कृपा सिंधु गुरुदेव प्रभु। करि लीजे स्वीकार।
मैं हूँ बुद्धि मलिन अति, श्रद्धा भक्ति विहीन ।
करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दीन।।
यह भी पढ़ें: 15 जून को मनाया जाएगा Kainchi Dham का स्थापना दिवस, यहां जानिए धाम पहुंचने का सबसे आसान रूट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।