ध्यान रखेंगे Neem Karoli Baba की ये सीख, तो कभी नहीं फैलाने पड़ेंगे दूसरों के सामने हाथ
नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) एक प्रसिद्ध संत थे जिनकी शिक्षाएं आज भी प्रेरणादायक बनी हुई हैं। भक्त दूर-दूर से उनके दर्शन के लिए उत्तराखंड में स्थित कैंची धाम पहुचते हैं। माना जाता है कि यहां जातक सच्चे मन से प्रार्थना करने वाले साधक के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीम करोली बाबा एक संत होने के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु भी थे। उसके द्वारा दिए गए सुविचार आज भी लोगों को प्रेरणादायक देने का काम कर रहे हैं। आज हम आपको नीम करोली बाबा द्वारा बताए गए कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपको कभी भी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
नीम करोली बाबा का कहना था कि धन को अच्छे कामों में खर्च करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। इससे व्यक्ति को ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है और उसकी तिजोरी कभी खाली नहीं होती।
नीम करोली बाबा के अनुसार, धन कमाने से पहले यह जरूरी है कि अपने धन कोष को खाली किया जाए, अर्थात अपने द्वारा कमाए गए धन को अच्छे कामों में लगाएं। इससे आपको तिजोरी खाली होने के स्थान पर भरती है।
व्यर्थ है इस तरह का पैसा
नीम करोली बाबा के अनुसार, धन संचय करने से बेहतर है कि उसे जरूरतमंदों की मदद करने में लगाया जाए। क्योंकि धन संचित करने वाले व्यक्ति से ज्यादा अमीर वह व्यक्ति ह जो अपने धन को जरूरतमंद लोगों की मदद में लगाता है। नीम करोली बाबा का यह मानना था कि अगर आपके द्वारा इकट्ठा किया गया पैसा किसी जरूरतमंद के काम नहीं आ सकता, तो ऐसा धन व्यर्थ है।
यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: इन गलतियों को करने से जीवन में आ सकती हैं समस्याएं, नीम करोली बाबा ने बताई है वजह
कौन है असली धनवान
नीम करोली बाबा कहते थे कि अच्छा चरित्र और ईश्वर के प्रति भक्ति ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धन है। हर व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि अपने धन का उपयोग कहां और कैसे करना है। बाबा नीम करोली का कहना था कि यदि आपका चरित्र और आचरण अच्छा है तो यही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। ऐसे व्यक्ति से धनवान कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: अच्छा समय आने पर मिलते हैं ये संकेत, छट जाते हैं दुख के बादल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।